India News(इंडिया न्यूज),China Earthquake Big Update: चीन में कुदरत का जबरदस्त कहर देखने को मिला। जहां कल देर शाम भूकंप के 6.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं चीनी मीडिया की माने तो उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 95 लोग मारे गए। इन 95 लोगों में गांसु प्रांत में 86 और पड़ोसी किंघई प्रांत में नौ लोगों की मौत हो गई।
भूकंप जांच केंद्र ने दी जानकारी
वहीं यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएसएमसी) ने कहा कि आज चीन के गांसु-किंघई सीमा क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप 35 किलोमीटर (21.75 मील) की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र लान्झू, चीन के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 102 किलोमीटर की दूरी पर था।
पाकिस्तान में भी झटके
बता दें कि पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। अबतक किसी नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार, भूकंप 133 किमी की गहराई पर आया और इसका केंद्र भारत में जम्मू-कश्मीर था। भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित होने के कारण पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
जम्मू कश्मीर में भी हिली धरती
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र कारगिल में जमीन के 10 किलोमीटर रहा। इसके झटके को कश्मीर तक महसूस किया गया। साथ ही आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए। वहीं लद्दाख में इसकी तीव्रता 3.8 रही है।
ये भी पढ़े
- Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में हिली धरती, इस्लामाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- JN.1 Variant: कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दी यह सलाह