India News (इंडिया न्यूज),Earthquake In Pakistan:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तान एक बार फिर हिल गया है। इस बार वह किसी भारतीय मिसाइल या ड्रोन से नहीं बल्कि प्राकृतिक भूकंप से हिला है। पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.6 और गहराई 10 किलोमीटर तक बताई जा रही है।
इस एक हफ्ते में पाकिस्तान में यह तीसरा भूकंप है। इसी तरह सोमवार (5 मई) को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी। इस भूकंप का रिक्टर स्केल 4.2 तीव्रता का था। एनसीएस के मुताबिक भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, जिसके चलते आफ्टरशॉक आने की आशंका है।
बलूचिस्तान: क्यों बार-बार आते हैं भूकंप के झटके?
विशेषज्ञों के अनुसार, बलूचिस्तान भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है। लगातार आ रहे भूकंप इस बात का संकेत हैं कि वहां भूगर्भीय हलचलें तेज हो रही हैं, जो भविष्य में बड़े भूकंप की जमीन तैयार कर सकती हैं।
क्या पाकिस्तान तैयार है?
भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल उठते रहे हैं। पिछले भूकंपों में राहत और बचाव कार्य में भारी खामियां देखने को मिली थीं। अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान सरकार लगातार आ रहे इन झटकों के बाद कोई ठोस कदम उठाएगी?