इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Turkey Earthquake): तुर्किये में एक बार फिर से सुबह करीब पौने नौ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, मध्य तुर्किये में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है, वहीं यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर थी।जिसके बाद अब भूकंप में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा आज बढ़कर 4300 के पार पहुंच गया है। वहीं सीरिया में भूकंप से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
तुर्किये-सीरिया में भूकंप ने मचाई तबाही
बता दें, एक दिन पहले भी तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार को तड़के से आए 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंपों ने चारों तरफ पहले से ही तबाही मचा रखी है। भूकंप की वजह से कई बड़ी इमारतें धराशायी हो गईं, मीडिया रिर्पोट के अनुसार, तुर्की और सीरिया में कल लगभग 4000 लोग भूकंप की वजह से मारे गए और करीब 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। जिससे मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। भूकंप के बाद इतनी बड़ी तबाही के बाद से तुर्की में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दि गई है।
Also Read: अथिया के वेडिंग लहंगे ही नहीं कलीरे भी थे बेहद खास