India News (इंडिया न्यूज), Jobs Cut In Pakistan : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का बेड़ा गर्क हुआ रखा है। एक-एक पैसे तो तरसने के लिए वहां की जनता मजबूर है। अब इसी कड़ी में शरीफ सरकार ने वहां की जनता पर बड़ा बम फोड़ा है। पाकिस्तान सरकार ने डेढ़ लाख नौकरियों को खत्म करने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने पेंशन में कटौती का भी फैसला लिया है।
मंगलवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने लागत में कटौती और दक्षता बढ़ाने के लिए 1.5 लाख नौकरियां समाप्त करने का फैसला किया है। उन्होंने साथ ही बताया ये भी बताया कि सरकार संबद्ध एजेंसियों की संख्या में आधी कटौती करेगी।
पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम संघीय सरकार के आकार को चरणबद्ध तरीके से कम कर रहे हैं। अब तक 80 विभागों को 40 में समेकित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा जून, 2025 तक इन सुधारों को पूरा करने का है। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत रिक्त पदों को खत्म कर दिया गया, जो करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियों के बराबर है।
पेंशन में हुई कटौती
खस्ता हाल इकोनॉमी के चलते पाकिस्तान सरकार पहले रिटायर्ड कर्मचारियों और सेना कर्मियों के पेंशन लाभ में भारी कटौती करने की घोषणा की थी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी कीं, जिनमें पहली बार मिलने वाली पेंशन में कटौती की गई तथा भविष्य में पेंशन में वृद्धि निर्धारित करने वाले आधार में भी बदलाव किया गया।
पाकिस्तान के खस्ता हालात
पाकिस्तान में लोगों को दाने-दाने के लिए तरसना पड़ रहा है। बिगड़ते आर्थिक हालात से निपटने के लिए यह पड़ोसी मुल्क लोन के लिए आईएमएफ समेत कई देशों के आगे हाथ फैलाकर कर्ज की गुहार लगा चुका है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को लोन तो दिए लेकिन, सरकारी खर्चों में कटौती करने की शर्तें रखी हैं। इसी वजह से पाकिस्तान सरकार खर्चों में कमी लाने के लिए नौकरियों को खत्म करने जैसे बड़े फैसले ले रही है। अब ये देखना ये होगा कि इससे पाकिस्तान को कितना फायदा होगा।