Israel-Palestine:  इजराइल और हमास के बीच तनाव लगाता बढ़ रहा है। हमास ने इजराइल पर हमले के बाद अब मिस्र में इजराइली पर्यटकों पर हमला हुआ है। हमास के लड़ाकों ने पर्यटकों की बस पर एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें दो इजराइली पर्यटकों के मारे जाने की खबर है। वहीं एक मिस्र के युवक की भी मौत हुई है। इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में इजरायली पर्यटकों को एक बस ले जा रही थी।इसी दौरान पर्यटकों की बस पर गोलीबारी हुई।

इलाके में घेराबंदी

हमास ने कई इजराइली नागरीकों के बनाया बंधक

वहीं हमास ने कई इजराइली नागरीकों के बंधक बना लिया है। इजराइल अपने नागरीकों को हमास से छूड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है।  इजराइल ने हमास से अपने लोगों को छुड़ाने के लिए मिस्र से भी मदद मांगी है, लेकिन इस बीच मिस्र में ही इजराइली लोगों को निशाना बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-