India News(इंडिया न्यूज),Elon Musk On AI: आज के समय में तकनीक हमारी जरूरत बन चुकी है। वहीं इन सब में एआई का आगमन लोगों को और प्रोभावित कर रहा है। जिसके बाद एआई पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एआई पर जोरदार टिप्पणी की है। जिसमें उन्होने कहा है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव सभ्यता के अस्तित्व को खतरे में डाल सकता है।

एआई हम सबको मार देगा

इसके आगे मस्क ने कहा कि, इस बात की शून्य से भी अधिक संभावना है कि एआई हम सभी को मार डालेगा। मुझे लगता है कि यह धीमा चल रहा है, कुछ मौके भी हैं। लेकिन, यह मानव सभ्यता की नाजुकता से भी जुड़ा है। यदि आप इतिहास का अध्ययन करेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर सभ्यता का एक तरह का जीवनकाल होता है। बता दें कि, एक्स के मालिक मस्क ब्रिटेन में आयोजित दुनिया के पहले वैश्विक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

पॉडकास्ट में भी कही थी ये बातें

जानकारी के लिए बता दें कि, इस सम्मेलन में भाग लेने से एक दिन पहले मस्क कॉमेडियन जो रोगन के पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जिसमें मस्क ने कहा था कि, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को अगर पर्यावरण आंदोलन के लिए प्रोग्राम किया जाता है तो यह मानवता के विनाश का कारण बन सकता है, अगर इसे पर्यावरण आंदोलन के लिए प्रोग्राम किया जाता है।

ये भी पढ़े