India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk Starlink: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी माने जाने वाले एलन मस्क इन दिनों उनसे झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। मस्क ने DOGE छोड़ दिया है और अब लगातार राष्ट्रपति पर लांछन लगा रहे हैं। इस बवाल के बीच एलन मस्क को बड़ी खुशखबरी मिली है। जिसके बाद भारत के साथ मिलकर बिजनेस आगे बढ़ाने का उनका सपना पूरा हो गया है। ये पूरा मामला उनकी सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस Starlink से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर भारत के साथ उनकी एक बड़ी डील होनी थी।

दरअसल, एलन मस्क की बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को भारत में सर्विस शुरू करने का लाइसेंस मिल गया है, जिसके लिए वो लंबे समय से कोशिश कर रहे थे। पिछले कई सालों से मस्क अपनी कंपनी भारत में लाना चाहते थे। आज जाकर उनकी ये विश पूरी हो गई है। रायटर्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने फाइनली मस्क की कंपनी Starlink को जरूरी लाइसेंस दे दिया है। इसके बाद सिर्फ मस्क ही नहीं बल्कि भारत को भी काफी फायदा होगा।

अमेरिका-इजरायल के खिलाफ ईरान का मास्टर प्लान, इस देश के साथ की बड़ी डील, ट्रंप और नेतन्याहू के छूटे पसीने

सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस पहले से ही भारत में एक्टिव हैं और स्टारलिंक ऐसी तीसरी कंपनी होगी। इससे पहले ये लाइसेंस वनवेब और रिलायंस जियो को भी ये लाइसेंस दिया जा चुका है। मस्क की SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink, अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट पर आधारित है। जो गांवों-गांवों तक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाएगी और एयरटेल के वनवेब और रिलायंस के जियो की डायरेक्ट कॉम्पिटिटर बनेगी। जिसकी वजह से ब्रॉडबैंड प्लान की कीमतें भी कम हो सकती हैं।