इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों को अपना पहला ईमेल भेजा है। बुधवार देर रात भेजे इस ईमेल में उन्होंने कर्मचारियों से आने वाले दिनों में मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहने को कहा है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक एलन मस्क ने अपनी ईमेल में कहा कि अपनी बात को शुगरकोट करने का कोई तरीका नहीं है। यह बताने की जरूरत नहीं है कि आर्थिक स्थिति क्या है और विज्ञापन पर निर्भर ट्विटर जैसी कंपनी पर इसका क्या असर हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से साफ कहा है कि अब उनको ऑफिस आना होगा।
एलन मस्क ने कर्मचारियों को चेताया
एलन मस्क ने कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा है कि रिमोट वर्किंग अब नहीं हो सकती। कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में गुजारने ही होंगे। इसको लेकर किसी के साथ कोई समस्या है तो उसे इससे छूट मिल सकती है। ज्ञात हो, दो सप्ताह पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है। उसके बाद से ही वह लगातार हैरतअंगेज फैसले ले रहे हैं। आपको बता दें, एलन मस्क ने दुनिया भर में ट्विटर के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया है। इससे 7,500 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। भारत में ट्विटर इंडिया के 90 फीसदी कर्मचारियों को एलन मस्क कंपनी से बाहर कर चुके हैं।
मस्क ने यूजर्स पर भी चलाया है चाबुक
ज्ञात हो, एलन मस्क ने आते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े लोगों को टीम से हटाया था। यही नहीं यूजर्स के लिहाज से भी एलन मस्क ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में वेरिफाइड अकाउंट यूज करने वाले ट्विटर यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये अदा करने होंगे। इसके अलावा अन्य यूजर्स को भी कुछ फीस चुकानी होगी। एलन मस्क का कहना है कि वह चाहते हैं कि ट्विटर के कुल रेवेन्यू में आधी हिस्सेदारी वेरिफाइड यूजर्स पर लगने वाली फीस से आए। सबस्क्रिप्शन के जरिए एलन मस्क कंपनी को बड़ा रेवेन्यू दिलाना चाहते हैं।