India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk Sold X : माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अपने बयानों और फैसलों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में मस्क ने एक बार फिर से चौंकाने वाला फैसला लिया है। असल में एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X को अपनी ही कंपनी एआई xAI को बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सौदा 33 अरब डॉलर में हुआ है।

इस खबर से दुनिया भी हैरान है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

मस्क ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी

इस सौदे की जानकारी खुद एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट कर दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनको इस कदम से xAI की AI तकनीक और एक्स के बड़े नेटवर्क को आगे चलकर बहुत बड़ा फायदा होगा। मस्क ने आगे कहा कि xAI और एक्स एक दूसरे से भविष्य में जुड़ा है और डेटा, मॉडल, कम्यूटिंग पावर, टैलेंट व डिस्ट्रिब्यूशन को मिलाने पर कदम उठा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस मेल से xAI की क्षमता और x के बड़े नेटवर्क को मिलाकर बहुत फायदा होने वाला है।

ट्रंप ने मस्क को बनाया एडवाइजर

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क को अपना एडवाइजर बनाया है। इसके अलावा मस्क DOGE के हेड भी हैं। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने न सिर्फ उसका नाम बदलकर एक्स किया था, बल्कि उसमें कई तरह के बड़े बदलाव किए थे। इसके साथ ही, उन्होंने गलत जानकारी, यूजर वैरिफिकेशन, हेट स्पीच समेत कई नियम बदले।

रूसी सेना में शामिल भारतीयों की लिस्ट हुई जारी, 18 में से 16 अब भी लापता, विदेश मंत्रालय का ये जवाब सुन कचोट जाएगा कलेजा

परमाणु हथियार बनाने से एक कदम दूर ईरान, अंदर की बात जान Trump को आया गुस्सा, अब दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा ये मुस्लिम देश