India News (इंडिया न्यूज),EPC Summit: यूरोपीय राजनीतिक समुदाय शिखर सम्मेलन के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई एक अजीबोगरीब बातचीत  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एर्दोआन मैक्रों का हाथ पकड़ते हैं और फिर उनकी उंगली पकड़ लेते हैं, जिससे मैक्रों थोड़े असहज नजर आते हैं।

13 सेकंड तक पकड़े रहे उंगली

वीडियो में देखा गया कि शुरुआत में एर्दोगन मैक्रों का हाथ पकड़ते हैं और उनसे मिलते समय उसे थपथपाते हैं। मामला तब और दिलचस्प हो गया जब मैक्रों ने अपना दूसरा हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन फिर एर्दोआन उनसे कुछ कहते हुए मैक्रों की उंगली पकड़ लेते हैं और करीब 13 सेकंड तक नहीं छोड़ते। इस दौरान मैक्रों थोड़े असहज नजर आते हैं, लेकिन फिर भी बातचीत जारी रखते हैं, जबकि एर्दोआन अपनी सीट पर बैठे-बैठे उनकी उंगली पकड़े रहते हैं। आखिर में वह उंगली छोड़ देते हैं। इस अजीबोगरीब घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कई लोगों ने इसे एर्दोगन की ओर से ‘मनोवैज्ञानिक शक्ति प्रदर्शन’ बताया। कुछ विश्लेषकों का मानना ​​है कि इससे मैक्रों अचानक से भ्रमित भी हो गए।

तुर्की मीडिया ने क्या कहा?

तुर्की मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन की ओर से यह प्रतिक्रिया इसलिए आई क्योंकि मैक्रोन ने उनसे मिलते समय उनके कंधे पर हाथ रखकर मनोवैज्ञानिक लाभ उठाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया, ‘लेकिन एर्दोगन ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने मैक्रोन की उंगली कसकर पकड़ी और जाने नहीं दी।’

घुटने टेककर मेलोनी का किया स्वागत

यह घटना शुक्रवार को अल्बानिया में ईपीसी शिखर सम्मेलन के दौरान हुई, जिसमें 47 देशों के नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य यूरोप में क्षेत्रीय सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देना था। सम्मेलन के दौरान एक और अनोखा नजारा देखने को मिला जब अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करने के लिए घुटने टेके और उन्हें ‘नमस्ते’ कहा। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने रामा के अंदाज की खूब तारीफ की।

बुर्के वाला आशिक! प्रेमिका के मोहल्ले में नकाब लगाए पहुंचा प्रेमी, अजमेर दरगाह वालों ने किया वो हाल, Video देख रह जाएंगे दंग

क्या था वो फैसला…जिसकी वजह से शर्मिंदा हुए सुप्रीम कोर्ट के जज? फिर कह दी ऐसी बात सुनकर नहीं होगा यकीन