India News (इंडिया न्यूज),Explosion in residential area in China: चीन के शांक्सी प्रांत में एक रिहायशी इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। विस्फोट के कारण धुआं फैल गया और आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए।
बताया जा रहा है कि विस्फोट आज सुबह शांक्सी प्रांत के ताइयुआन में एक आवासीय परिसर में हुआ। अधिकारियों ने 210 कर्मियों और 43 वाहनों को तैनात करते हुए समन्वित बचाव अभियान शुरू किया है। घायलों में से तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
गलती से भी इस 1 चीज के साथ ना करें कच्चे अदरक का सेवन
देखें Video
चीन के रेस्टोरेंट में भीषण आग से 22 लोगों की दर्दनाक मौत
वहीँ, इससे पहले चीन में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस हादसे के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बेहद ही भीषण थी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि खिड़कियों और दरवाजों से लपटें निकलती दिखीं। आग लगने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। चीन के कई रेस्टोरेंट में जब खुली आग पर खाना पकाया जाता है तो आग लगने का खतरा और बढ़ जाता है। यह हादसा लियाओनिंग प्रांत में हुआ, जो चीन के “रस्ट बेल्ट” क्षेत्र का हिस्सा है।