India News (इंडिया न्यूज), Extradition Of Sheikh Hasina : बांग्लादेश ने एक बार फिर शेख हसीना को लेकर भारत के सामने रोना-रोया है। मंगलवार को मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का भारत से प्रत्यर्पण उनके देश की प्राथमिकता है। मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीक-उल आलम ने कहा, यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ढाका हसीना को प्रत्यर्पित करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि व्यक्तिगत तौर पर उन पर मुकदमा चलाया जा सके और जल्द भारत से उन्हें लाया जा सके।
भारत में किए सर्वे का किया जिक्र
प्रेस सचिव शफीक-उल आलम ने अपने बयान में एक भारतीय मीडिया समूह द्वारा किए गए सर्वेक्षण का जिक्र किया। आलम ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चला है कि 55 प्रतिशत भारतीय चाहते हैं कि उन्हें वापस ढाका लाया जाए, जबकि कुछ प्रतिशत उन्हें दूसरे देश भेजना चाहते हैं और केवल 16-17 प्रतिशत चाहते हैं कि वे भारत में ही रहें। जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर इंडिया टुडे एनई की तरफ से आयोजित मूड ऑफ द नेशन शीर्षक के तहत किए गए सर्वे की बात हो रही है।
सर्वे में क्या निकल कर आया
मीडिया समूह की तरफ से भारत में रह रही हसीना को लेकर जनता की राय मांगी गई थी। याद दिला दें कि बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद हसीना अपनी जान बचाकर भारत आई थी। इस सर्वें की बात करें तो 21.1 फीसदी लोगों का मानना है कि भारत को हसीना को बांग्लादेश में प्रत्यर्पित करना चाहिए ताकि ढाका में वर्तमान सरकार के साथ संबंधों में सुधार हो सके। वहीं, 29.1 फीसदी लोगों का मानना है कि हसीना को भारत में रहने के बजाय किसी अन्य देश में ट्रांसफर कर दिया जाना चाहिए।
इस सर्वे में पूर्वोत्तर राज्यों में हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर सबसे मजबूत समर्थन दिखा है। सर्वे के मुताबिक इस क्षेत्र के 55 फीसदी लोगों ने कहा कि हसीना को बांग्लादेश वापस भेजा जाना चाहिए। साथ ही, 16 फीसदी लोगों का मानना है कि उन्हें कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए किसी तीसरे देश में भेजा जाना चाहिए, जबकि 23 फीसदी का मानना है कि भारत के साथ उनके लंबे गठबंधन को देखते हुए उन्हें भारत में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसी सर्वे को लेकर यूनुस सरकार भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है।
‘भारत के पास बहुत पैसा…हम फंडिंग क्यों दें’, PM Modi के जिगरी दोस्त क्यों बोले ऐसी बात?