India News (इंडिया न्यूज), FBI Action Against Khalistani Terrorists: डोनाल्ड ट्रंप ने आने के बाद हर मौके पर भारत के साथ दोस्ती निभाई है। हाल ही में अमेरिका के एक तगड़े एक्शन ने भारत-अमेरिका की दोस्ती को और भी मजबूत कर दिया है। ये एक्शन लिया गया है भारत विरोधी खालिस्तानी गुंडों के खिलाफ, जिसमें हीरो बनकर उभरे हैं भारतीय मूल के काश पटेल जो FBI के डायरेक्टर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अमेरिकी इंटेलीजेंसी एजेंसी के इस ऑपरेशन के बारे में डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि किस खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे लोगों को अमेरिका कितनी सख्त सजा देता है।
क्या कांड कर चुका था ये Khalistani Terrorist?
दरअसल, फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानि FBI ने खालिस्तानी गुंडे हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया है। हरप्रीत के तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए पाए गए थे, जिसका नाम पंजाब में कई आतंकवादी घटनाओं में सामने आया था। एजेंसी के डायरेक्टर काश पटेल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ‘इंसाफ होगा’। उन्होंने बताया है कि हरप्रीत सिंह, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था और भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी स्टेशनों पर कई हमलों की योजना बना चुका था।
Kash Patel ने दी धमकी
उन्होंने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों को धमकाते हुए लिखा है कि ‘हिंसा करने वाले या उसमें शामिल होने वाले लोगों को FBI ढूंढ़ निकालेगी, चाहे वो कहीं भी छुपे हों’। बता दें कि ट्रंप के आने से पहले बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों की वारदातें सामने आई थीं और भारतीय काउंसलेट पर भी तोड़-फोड़ की गई थी। आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण के बाद से विदेशों में छुपे बैठे आतंकवादी डरे हुए हैं और इसी दहशत के चलते गुरपतवंत सिंह पन्नू भी अमेरिका छोड़कर कनाडा जाकर छुप गया है।