India News (इंडिया न्यूज), FBI: न्यू ऑरलियन्स में नए साल के मौके पर हुए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी। अब FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने अमेरिका में इस तरह के और हमलों को लेकर चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। न्यू ऑरलियन्स की घटना में हमलावर शमसुद्दीन जब्बार का संबंध आतंकी संगठन ISIS से बताया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को FBI ने चेतावनी दी कि अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स जैसे और जवाबी हमले हो सकते हैं। 

इस वजह से चिंतित है एफबीआई

बताया जा रहा है कि, FBI और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग वाहनों का इस्तेमाल कर हमला करने वाले चरमपंथियों की गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना ​​है कि आमतौर पर हमलावर विदेशी आतंकी संगठनों से प्रेरित होते हैं और इसी तरह की हरकतें दोहराने की कोशिश करते हैं। अधिकारियों ने इस संबंध में एक घोषणा भी जारी की है। इसमें खास तौर पर ‘चरमपंथी हमलावरों’ का जिक्र है जो किराए के वाहनों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। ये हमले किराए के, चोरी के या निजी वाहनों का इस्तेमाल करके किए जाते हैं, जिन्हें हासिल करना आसान होता है। इनके निशाने पर पैदल यात्री, कानून प्रवर्तन अधिकारी और भीड़भाड़ वाले इलाके होते हैं। जब्बार ने सड़क किनारे खड़े लोगों पर किराए का ट्रक भी चढ़ा दिया।

स्कैमर के साथ ही हो गया स्कैम, पाकिस्तान से किए गए फर्जी कॉल का भारतीय ने दिया ऐसा जवाब, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

एफबीआई ने इसे बताया था आतंकी हमला

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, एफबीआई ने इस हमले को ‘आतंकवादी कृत्य’ बताया था और कहा था कि जब्बार (42) आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) से प्रभावित था। उसके वाहन के पीछे से समूह का कुख्यात काला झंडा बरामद किया गया था। उसने आईएस के प्रति अपने समर्थन की घोषणा करते हुए ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किए थे। हमें नहीं पता कि पुलिस कार्रवाई में मारा गया जब्बार वास्तव में आईएस आतंकवादी था या नहीं। लेकिन उसके हमले का तरीका समूह द्वारा किए गए पहले के हमलों जैसा ही था।  2017 में लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुए हमले के साथ-साथ 2016 में बर्लिन और फ्रांसीसी शहर नीस में हुए हमलों में नागरिकों को निशाना बनाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किया गया था।

गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच सचिन पायलट का BJP पर तीखा हमला, कहा-‘INDIA गठबंधन पूरी तरह…