India News (इंडिया न्यूज), American Fighter Jet F-35: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम हो चुका है। लेकिन इजरायली वायुसेना अभी भी अपने F-35i से हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी कर रही है। एक साल से भी ज्यादा चले इस युद्ध में आयरन डोम और F-35i इजराइल की ताकत बने। आयरन डोम ने इजराइल पर बरस रहे रॉकेट और मिसाइलों को नष्ट कर दिया। F-35 ने हौथी और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की। अब इजराइल की ताकत और बढ़ गई है। पिछले हफ्ते इजराइल को 3 नए F-35i डिलीवर किए गए। तीनों नए F-35 “अदिर” विमान इजराइली वायुसेना के नेवातिम एयरबेस पर उतरे। इजराइली डिफेंस फोर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूरे युद्ध के दौरान F-35 ने अलग-अलग ऑपरेशन और जोन में 15,000 घंटे से ज्यादा उड़ान भरी है।

इन देशों के पास है F-35

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल इजरायली वायुसेना 39 एफ-35 का संचालन कर रही है। 3 नए विमान मिल चुके हैं। अब इनकी संख्या 42 हो गई है। अमेरिका से कुल 50 विमानों का अनुबंध हुआ था। पहले दो एफ-35 दिसंबर 2016 में डिलीवर किए गए थे। तब से लड़ाकू विमानों की डिलीवरी 3 और 5 के बैच में की गई। पिछले साल अमेरिकी सैन्य सहायता के तौर पर 3 अरब डॉलर के अतिरिक्त 25 नए उन्नत विमान खरीदने का समझौता हुआ था। इनकी डिलीवरी 2028 में शुरू होने की उम्मीद है। इनकी डिलीवरी 3 और 5 के बैच में की जानी है। 

देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं Rahul Gandhi! बार-बार इस मुल्क की कर रहे हैं यात्रा, गुपचुप किसी बड़े प्लान दे रहे हैं अंजाम?

किन देशों में पास है सबसे ज्यादा F-35?

एफ-35 की वायुसेनाओं में यूके, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जापान, इटली, नॉर्वे, नीदरलैंड शामिल हैं। अभी अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 2456, जापान के पास 147, यूके के पास 138 और आने वाले दिनों में इटली के पास 115 एफ-35 विमान होंगे। अमेरिका ने भारत को भी एफ-35 देने की पेशकश की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, एफ-35 पांचवीं पीढ़ी का अत्याधुनिक स्टील्थ लड़ाकू विमान है। इसे अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन ने विकसित किया है। इस लड़ाकू विमान को विभिन्न प्रकार के लड़ाकू मिशनों को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया है।

इजरायल ने कई मिशनों में किया है इसका इस्तेमाल

इजरायल ने इसका इस्तेमाल हूतियों और ईरान के खिलाफ विभिन्न मिशनों में किया है। इसमें हवा से हवा, हवा से जमीन पर मिसाइल दागने की क्षमता है। इस विमान का इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने और रणनीतिक मिशनों को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है। इसके तीन वैरिएंट हैं। वायुसेना के लिए एफ-35ए, एफ-35बी में वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग की क्षमता है और एफ-35सी का इस्तेमाल नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर से किया जाना है।

सनातनी अमेरिकी अधिकारी ने लगाई बांग्लादेश की क्लास, इस्लामिक खिलाफत को लेकर कह दी बड़ी बात, उड़े Yunus के तोते

क्या है F-35 की स्पीड?

इसकी स्पीड 1.6 मैक प्रति घंटा है। यह अधिकतम 50,000 फीट की ऊंचाई तक आसानी से उड़ान भर सकता है। एक बार उड़ान भरने के बाद यह 2200 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। अपनी स्टील्थ तकनीक के कारण यह दुश्मन के रडार की पकड़ में नहीं आता है। F-35 का आंतरिक कम्पार्टमेंट AMRAAM, AIM-120 जैसी लंबी दूरी की मिसाइलों और एंटी-शिप मिसाइल को आसानी से ले जा सकता है। इस विमान में 25 MM की गन भी लगी हुई है। इसका कॉकपिट पूरी तरह से डिजिटल है।

बांग्लादेश वापस लौट रहीं हैं शेख हसीना, हो गया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगी Yunus सरकार?