India News (इंडिया न्यूज),Fire In California:अमेरिका के कैलिफोर्निया में आग का कहर जारी है। कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब और भी भयंकर हो गई है। इस आग की वजह से 2 लाख से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने का आदेश दिया गया है। यह आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। इस भयानक आग की वजह से 3 दिन में 28 हजार एकड़ इलाका जलकर राख हो गया है और 5 लोगों की मौत हो गई है। भीषण आग की वजह से पेरिस हिल्टन समेत कई सितारों के बंगले जलकर राख हो गए हैं और एक लाख से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर जा चुके हैं।

हर घंटे में एक इलाका जलकर राख

कैलिफोर्निया की आग हर घंटे एक नए इलाके को अपनी चपेट में ले रही है। आग की वजह से हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान हॉलीवुड बोर्ड के जलने का भी खतरा मंडरा रहा है। तेज हवाओं की वजह से आग ने फायरनाडो यानी आग और बवंडर का रूप ले लिया है, जैसे बवंडर में हवा का बादल बनता है, वैसे ही आग की लपटें आसमान को छूती नजर आ रही हैं। हॉलीवुड हिल्स को जला रही है यह आग हॉलीवुड हिल्स में दुनिया के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियो आग की चपेट में आ गए हैं। इनमें कई हॉलीवुड सितारों के घर भी शामिल हैं।

57 अरब डॉलर का नुकसान

5 इलाकों में फैली ये आग भड़की हुई है। कुछ इलाकों में अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कैलिफोर्निया में लगी आग से मची तबाही के कारण 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। 4 लाख घरों में बिजली संकट है. 20 हजार एकड़ में फैली इस आग के कारण 60 हजार इमारतें खतरे में हैं. इस आग के कारण करीब 57 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका है।अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

लूटपाट की घटनाएं

कहां-कहां आग पर काबू पाया गया? सनसेट इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लॉस एंजिल्स में लगी आग के दौरान लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई हैं। सांता मोनिका शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट को 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कैलिफोर्निया में लगी आग के बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फंस गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया कि कैलिफोर्निया में लगी आग में वह कैसे फंस गईं और उन्हें कैसे बचाया गया।

दिल्ली से लेकर भोपाल तक गरमाई सियासत, जानें क्या है कांग्रेस की यात्रा Vs BJP का अभियान?

महाकुंभ के महामंच में आवाहन अखाड़े के अरुण गिरि जी महाराज ने सनातन और विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात, बोले- ‘विपक्ष पार्टी के 80% मतदाता…’