इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Flight Emergency Landing तकनीकी खराबी के चलते गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। भारतीय नौसेना द्वारा संचालित हवाई क्षेत्र में यह विमान बैंकॉक से तेल अवीव जा रहा था और इसमें 276 यात्री सवार थे। नौसेना ने बताया कि घटना एक नवंबर अलसुबह की है।

एयरक्राफ्ट के बाएं इंजन के बंद होने का हवाला देते हुए आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी। इस दौरान हवाई क्षेत्र वहां चल रहे उन्नयन कार्य के लिए बंद किया गया। मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान की सुरक्षित रिकवरी को सक्षम करने के लिए अल्प क्षेत्र सूचना पर उपलब्ध कराया गया था।

Flight Emergency Landing वैकल्पिक विमान से तेल अवीव रवाना हुए यात्री

गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने मंगलवार को बताया था कि सोमवार सुबह करीब चार बजे इजरायली विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री मंगलवार शाम को वैकल्पिक विमान से तेल अवीव के लिए रवाना हुए। मलिक ने बताया कि इजरायली विमान के पायलट ने देखा कि विमान का ईंधन रिसाव संकेतक (फ्यूल लीक इंडिकेटर) चालू हो गया था, इसलिए उसे प्रोटोकॉल के अनुसार इससे प्रभावित इंजन को बंद करना पड़ा और आपात लैंडिंग की इजाजत मांगना पड़ी।

Flight Emergency Landing जानिए नौसेना ने क्या कहा

भारतीय नौसेना ने बुधवार बताया कि गोवा के डाबोलिम में भारतीय नौसेना द्वारा संचालित हवाई क्षेत्र ने 276 यात्रियों के साथ बैंकॉक से तेल अवीव जा रही उड़ान ईएलएएल-082 की 1 नंवबर को सुरक्षित लैडिंग कराई।