India News (इंडिया न्यूज), Amrullah Saleh On Pakistan : आतंक का साथ देने के बावजूद इंटरनेशनल मॉन‍िटरी फंड (IMF) और वर्ल्‍ड बैंक की तरफ से पाकिस्तान को कर्ज मिलने पर अमरुल्ला सालेह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा है कि, युद्ध IMF के कर्ज से नहीं जीते जाते। इसके सालेह ने अलावा उन्होंने पश्चिमी देशों से परोक्ष समर्थन मिलने को लेकर भी हमला बोला।

‘पाकिस्तान युद्ध लड़ने की हालत में नहीं’

एक्स पर पोस्ट करते हुए सालेह ने लिखा कि, पाकिस्तान युद्ध लड़ने की हालत में नहीं है, लेकिन युद्ध के माहौल का दिखावा करने में माहिर है। उसे IMF, विश्व बैंक और एशियन डेवेलपमेंट बैंक जैसी संस्थाओं से तब मदद मिलती है जब वह भारत के साथ टकराव दिखाने लगता है।

तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और यहां तक कि अल-कायदा को समर्थन देने के बावजूद, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने पाकिस्तान पर कभी गंभीर प्रतिबंध नहीं लगाए।

आसान भाषा में कहें तो सालेह समझाना चाहते हैं कि पाकिस्तान, आर्थिक तंगी और दिवालियापन के कगार पर होने के बावजूद, युद्ध जैसी रणनीतिक आक्रामकता दिखा रहा है और उसे पश्चिमी देशों से परोक्ष समर्थन भी मिल रहा है।

पाकिस्तान और तालिबानी सरकार के बीच तनाव

हाल के दिनों में पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच सीमा विवाद चल रहा है। हाल के दिनों में दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई है। सालेह और अफ़गानिस्तान की पिछली सरकार पाकिस्तान पर तालिबान को पनाह, संसाधन और रणनीतिक मदद मुहैया कराने का आरोप लगाती रही है। इसके अलावा सालेह हमेशा यह भी कहते रहे हैं कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियां ​​क्षेत्र में अशांति फैलाने में भूमिका निभा रही हैं।

भारत के साथ सालेह के रिश्ते

सालेह भारत के समर्थक रहे हैं और अक्सर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, आतंकवाद विरोधी नीति और क्षेत्रीय स्थिरता में भूमिका की प्रशंसा करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तुलना पाकिस्तान के ‘बुनियाद-उल-मरसूस’ से की और भारत को ज़्यादा परिपक्व और रणनीतिक बताया।

PAK में बड़ी तबाही के संकेत! एक के बाद एक 19 बार हिली धरती, पाकिस्तान का न्यूक्लियर अड्डा है भूकंप का केंद्र

भारत का खौफ! पाकिस्तान के पक्के दोस्त ने गिरगिट की तरह बदला रंग, ऑपरेशन सिंदूर पर इंडिया के सुर में मिलाए सुर