India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Conflict : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कूटनीतिक स्ट्राइक के जरिए सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका दिया था। इसके बाद से ही पड़ोसी देश में हाहाकार मचा हुआ है। हालात ये हैं कि वहां के मंत्री भारतीय सेना की कार्रवाई के डर से बेतुके बयान दे रहे हैं। कोई परमाणु बम की धमकी दे रहा है तो कोई भारत को युद्ध की चुनौती दे रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को परमाणु बम की धमकी दी थी।

लेकिन अब उनके एक सहयोगी ने पाकिस्तानी मंत्रियों को इस हरकत के लिए फटकार लगाई है और कहा है कि मंत्रियों को अपने दुश्मन भारत से कुछ सीखना चाहिए। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित की।

अपने ही देश के मंत्रियों को लगाई फटकार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में अब्दुल बासित ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान में हर कोई चौधरी बन गया है। कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है… ज्यादा नहीं तो कम से कम उन्हें अपने दुश्मन भारत से तो सीख लेनी चाहिए… वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया का ध्यान खींचने की कोई होड़ नहीं है।

वे बहुत ही संगठित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।’ बासित ने आगे कहा कि, यहां सभी के लिए खुली छूट का मामला है। यह इतना गंभीर मामला है जिसमें भारत की ओर से कोई न कोई कार्रवाई जरूर होगी, इस समय जरूरी है कि हम संभलकर बोलें।

पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने आगे कहा कि, हर किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और अपनी मर्जी से बोलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। हमारे रक्षा मंत्री (ख्वाजा आसिफ) ने जिस तरह से स्काई न्यूज को इंटरव्यू दिया, उनकी बॉडी लैंग्वेज ठीक नहीं थी… कभी वे अपने बाल ठीक कर रहे थे, कभी इधर-उधर खुजला रहे थे। उन्होंने ठीक से जवाब भी नहीं दिया।’

पाकिस्तान के रेल मंत्री को लगाई फटकार

अब्दुल बासित ने वीडियो में रेल मंत्री हनीफ अब्बासी को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है, तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए किससे इजाजत ली। अगर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत दी थी, तो पीएम को नहीं पता कि ऐसी संकट की स्थिति को कैसे संभालना है।

वीडियो के अंत में बासित ने कहा कि ‘भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय बहुत गंभीर स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी करने चाहिए ताकि हमारे मंत्रियों को उनकी बेतुकी बातों से बचाया जा सके।’

इस तरह से भारतीय सेना करेगी हमला…खत्म हो जाएगा पाकिस्तान , अमेरिका ने बताया क्या है भारत का एक्शन प्लान?

अफगानिस्तान बॉर्डर पर शुरू हो गया मौत का तांडव, बिछ गई लाशें…अब पाकिस्तानी सैनिकों की खैर नहीं