India News (इंडिया न्यूज), ISI Global Threat : दुनिया के सामने पाकिस्तान के जिहादी सोच का एक बार फिर से पर्दाफाश हुआ है। असल में अफ्रीकी देश नाइजीरिया में चार पाकिस्‍तानी नागरिकों को अरेस्‍ट किया है। सेना ने बताया है कि ये चारों लोग बोको हरम और इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस (ISWAP) को हथियार तस्करी, ड्रोन तकनीक, और उन्नत विस्फोटकों (IEDs) की ट्रेनिंग दे रहे थे।

इस खुलासे से पता चलता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की जिहादी सोच केवल भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों के लिए खतरा बन गई है। यह घटना भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद ISI की वैश्विक आतंकी साजिशों का एक और सबूत है। केवल भारत ही नहीं दुनिया भर के देश इससे प्रभावित हैं।

ड्रोन तकनीक, और उन्नत विस्फोटकों दे रहे थे ट्रेनिंग

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की रणनीति आतंकवादी समूहों को प्रशिक्षण, हथियार और वित्तीय सहायता प्रदान करने पर आधारित है। नाइजीरिया में पाकिस्तानी भाड़े के सैनिकों ने आतंकवादियों को ड्रोन और आईईडी की उन्नत तकनीक सिखाई, जिससे नाइजीरियाई सेना को भारी नुकसान हुआ। भारत में भी आईएसआई ने लश्कर और जैश के जरिए 2008 के मुंबई हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसी वारदातों को अंजाम दिया। दोनों देशों में आईएसआई की भूमिका आतंकवाद को राज्य प्रायोजित हथियार के रूप में उजागर करती है।

ऑपरेशन सिंदूर से पाक को उड़े होश

पहलगाम हमले के बाद भारत ने बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को भारी नुकसान भारी पहुंचाया. इस कार्रवाई में 100 से ज्‍यादा आतंकी मारे गए। इसमें मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य भी भारतीय एक्‍शन में मारे गए।

यह हमला पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसे ISI ने प्रायोजित किया था. नाइजीरिया में पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियां ISI की जिहादी मानसिकता को दर्शाती हैं, जो सीमाओं को पार कर आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है।

अल्लाह को उनसे प्यार है,जो…आतंकी हाफिज सईद के बेटे ने जिहाद के लिए लोगों को उकसाया, आतंकवाद पर खोल डाली Pak की पोल

जापान में अब अपने बच्चों को ये नाम नहीं दे पाएंगे मां-बाप, सरकार का बड़ा ऐलान, पूरे देश में मचा हंगामा