India News (इंडिया न्यूज), France Warns Trump : ट्रंप के ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयान ने पूरे यूरोप को हिलाकर रख दिया है। ट्रंप ने कहा है कि ग्रीनलैंड को वापस लेने के लिए उनके पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। इसमें सैना का इस्तेमाल भी शामिल है। वहीं अब फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बारो की तरफ से दिए गए एक बयान ने टेंशन और भी ज्यादा बढ़ा दी है। एक रेडियो इंटरव्यू में विदेश मंत्री जीन-नोएल बारो ने खुलासा किया है कि फ्रांस ने डेनमार्क के साथ ग्रीनलैंड में सैनिक तैनात करने को लेकर चर्चा शुरू की है।

लेकिन डेनमार्क ने फिलहाल इस योजना को आगे बढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई है। लेकिन फ्रांस ने साफ कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो ग्रीनलैंड को बचाने के लिए वह अपनी सेना भेजने के लिए तैयार है।

विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो, बारो ने फ्रांस के सुद रेडियो से बातचीत करते हुए कहा, “हमने डेनमार्क के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की, लेकिन यह डेनमार्क की इच्छा नहीं है कि इस पर आगे बढ़ा जाए।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन यूरोपीय देशों का दौरा कर रही हैं। उनका उद्देश्य अपने सहयोगियों से समर्थन हासिल करना है ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों का सामना किया जा सके।

नहीं बाज आ रहा है कनाडा, भारत पर लगा दिया अब नया आरोप, विदेश मंत्रालय ने भी दिया ऐसा जवाब…हिल गया पूरा टोरंटो

फ्रांस को डेनमार्क का मजबूत समर्थन

अपने लेटेस्ट बयान में बारो ने कहा कि, अगर डेनमार्क मदद मांगता है, तो फ्रांस हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। यूरोप की सीमाएं संप्रभु हैं, चाहे वह उत्तर हो, दक्षिण हो, पूर्व हो या पश्चिम। कोई भी हमारे सीमाई क्षेत्रों से खिलवाड़ नहीं कर सकता। फ्रांस के विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि सोमवार को ब्रसेल्स में हुई यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में सभी ने डेनमार्क के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश आवश्यकता पड़ने पर सैनिक भेजने के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा फ्रांस के विदेश मंत्री ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर उन्होंने यूरोपीय संघ पर व्यापार शुल्क लगाया, तो इसका खामियाजा अमेरिका को ही भुगतना पड़ेगा। अब देखना ये होगा कि आने वाले समय में ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर अपना रवैया बदलते हैं या नहीं।

जिस F-35 लड़ाकू विमान के दम पर दुनिया भर में अमेरिका मनवाता है अपना लोहा, उसी के एक Video ने करवा दी थू-थू