India News (इंडिया न्यूज), Gas Cylinder Price in Pakistan And Bangladesh: हाल ही में भारत में गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। क्या आप जानते है पाकिस्तान और बांग्लादेश में एक गैस सिलेंडर कितने रुपये का मिलता है? पाकिस्तान में मिलने वाले एक गैस सिलेंडर का दाम भारत के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। आर्थिक संकट से जुझ रही पाकिस्तान में लोगों को एक सिलेंडर के लिए 3000 से 3500 रुपए तक चुकाना पड़ता है। फिर भी आम जनता को इसके लिए मारा-मारी करनी पड़ती है।
पाकिस्तान में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत कितनी है?
इसके साथ ही पाकिस्तान में 45.4 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 11251.16 रुपए है। भारत में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर के बराबर का सिलेंडर पाकिस्तान में 3519 रुपए में मिलेगी। पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही गैस सिलेंडर के दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। अगर हम बांग्लादेश की बात करें तो यहां 12 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1232 टका से 1498 टका तक देनी पड़ती है।
भारत में एक सिलेंडर की कीमत कितनी है?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में करीब एक साल बाद बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि वितरक कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। बढ़े दाम के बाद ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर के लिए 803 रुपए के बजाय अब 853 देने होंगे। वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 503 रुपए के बजाय 553 रुपए देना होगा।
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी नहीं मिली राहत
उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर भी सरकार ने कोई रहम नहीं की है। बढ़े गैस सिलेंडर के दाम उज्जवला लाभार्थियों पर भी लागू होगी। इससे आम नागरिकों के रोजमर्रा के खर्च का बही-खाता एक बार फिर से सही करना पड़ेगा। हालांकि सरकार ने कहा है कि इस वृद्धि से उपभोक्ताओं पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
दुनिया के इस देश में अचानक सड़कों पर उतरे लोग, फ्लाइट से लेकर ट्रेन तक सब ठप, हिल गई पूरी सरकार