इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एक लड़की पर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या (Girl Killed her Boyfriend) करने का आरोप लगा है। लड़की ने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद अपना मोबाइल फोन फेंक कर उसके सिर पर मार दिया था। हालांकि, लड़की का दावा है कि उसने आत्मरक्षा में मोबाइल फेंका था, क्योंकि पहले बॉयफ्रेंड ने उसके ऊपर पर हमला किया था।

Girl Killed her Boyfriend by Mobile Phone

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना की 22 वर्षीय रोक्साना एडेलिना लोपेज पर आरोप लगा है कि उसने अपने 23 वर्षीय बॉयफ्रेंड लुइस ग्वांटे के सिर उस वक्त मोबाइल दे मारा जब ग्वांटे ने उसके चेहरे पर मारा। लोपेज का कहना है कि उसने आत्मरक्षा में मोबाइल को फेंका था। लेकिन मोबाइल के हमले में ग्वांटे की जान चली गई। बताया गया कि मोबाइल की चोट से ग्वांटे को पहले तो सिरदर्द व बेचैनी हुई और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। चोट लगने के बाद उसके सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान ग्वांटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अप्रैल में हुई इस घटना को लेकर ग्वांटे की मां पुलिस के पास गई और उसने लोपेज के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। शिकायत पर लोपेज पर केस दर्ज हुआ। उस पर बॉयफ्रेंड लुइस ग्वांटे की हत्या का केस चलाया गया। हालांकि, आरोप लगने के बाद लोपेज ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने इस अपराध को अंजाम देने से इनकार किया। लेकिन वकीलों ने कहा कि उसकी द्वारा सिर पर मोबाइल फेंककर मारने के कारण ही ग्वांटे की जान चली गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

Must Read:- Paper Leak मामले में 50 हजार रुपए का एक अन्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook