India News (इंडिया न्यूज),Go First: बीते 30 जून को गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन की सभी उड़ाने रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद सिंगापुर की एक अदालत ने अमेरिका के इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी को अगस्त से दिसंबर तक हर महीने गो फर्स्ट एयरलाइंस को पांच इंजन भेजने का आदेश दिया है। जिसको लेकर अमेरिकी इंजन कंपनी के निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी का कहना है कि, वह कोर्ट के मध्यस्थता फैसले का सम्मान करते हैं और अदालत के इस आदेश का पालन करेंगे।
हर महीने गो फर्स्ट एयरलाइंस को पांच इंजन भेजा जाए- अदालत
बता दें कि, सिंगापुर की अदालत ने अमेरिका स्थित इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी को आदेश दिया कि अगस्त से दिसंबर तक हर महीने गो फर्स्ट एयरलाइंस को पांच इंजन भेजा जाए। जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि, प्रैट एंड व्हिटनी को निर्देश दिए गए है कि बिना किसी देरी के गो फर्स्ट को इंजन भेजने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। गुरुवार को प्रैट एंड व्हिटनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम कार्रवाई के दौरान अपना बचाव करने के लिए तत्पर हैं, जहां व्यापार और कानूनी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
गो फर्स्ट ने घाटे के कारण रद्द की थी उड़ाने
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, गो फर्स्ट ने नौ मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालिया होने की घोषणा के लिए आवेदन सौंपा था। जिसके बाद कंपनी ने घाटे के कारण अपनी उड़ानें निलंबित कर दी थी। जहां गो फर्स्ट एयरलाईन ने कहा कि, कहीं न कहीं प्रैट और व्हिटनी को भी इसकी वजह है, क्योंकि प्रैट और व्हिटनी ने इंजनों की डिलीवरी करने में देरी की है।
गो फर्स्ट ने ट्वीट कर जताया दुख
बता दें कि, बीते दिन गो फर्स्ट एयरलाइन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, हमें दुख है कि 30 जून 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस वजह से हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। हमें पता है कि उड़ान रद्द होने की वजह से आपकी यात्रा बधित हो सकती है। हमने तत्काल समाधान और परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक आवेदन दायर किया है। हम जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू कर पाएंगे। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
ये भी पढ़े
- रेलवे में निकलीं वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
- काशी में पीएम मोदी करेंगे योजनाओं की बरसात, जनता बरसाएगी फूल