American Christian Missionaries Hostage
इंडिया न्यूज, पोर्ट-आ-प्रिंस:
हैती में 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों को एक गिरोह ने किडनैप कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन ईसाई मिशनरियों के परिजनों को भी पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक किडनैप हुए अपने ग्रुप के कुछ मेंबर्स को छोड़ने के लिए बस से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। जैसे ही राजधानी पोर्ट-आॅ-प्रिंस के एक अनाथालय से बाहर जा रहे थे तो एक ग्रुप में हथियारों के साथ आए कुछ अनजान लोगों ने इन्हें किडनैप कर लिया। जिनको किडनैप किया गया है, उनमें मिशनरियों के बच्चे भी शामिल हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook