India News (इंडिया न्यूज)Hafiz Saeed: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की हालत पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पाकिस्तान की धरती पर फिलहाल कोई आतंकी नहीं है।
आसिफ के इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या हाफिज सईद पाकिस्तान से भागकर कहीं छिपा हुआ है या फिर भारत की एयर स्ट्राइक में मारा गया है?
पुरुषों में किस चीज की कमी से होती है बांझपन की समस्या?
हम आतंकियों को पालते थे, लेकिन अब नहीं- आसिफ
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 1980 के दशक में पाकिस्तान ने ब्रिटेन और अमेरिका के इशारे पर आतंकियों को पाला, लेकिन वर्तमान में हमारी धरती पर कोई आतंकी नहीं है।
ख्वाजा के मुताबिक यूरोप और अमेरिका अपने हिसाब से आतंकियों को परिभाषित करते हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्री हक्कानी पहले आतंकी थे, लेकिन अब उन्हें मौलवी बना दिया गया है।
हाफिज सईद की क्या स्थिति है, 2 चर्चा?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद हाफिज सईद को लेकर 3 सवाल उठ रहे हैं। ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे हाफिज के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था।
1. 7 मई को भारत ने हाफिज सईद के मुरीदके में हमला किया। यहां कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन हाफिज के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने यह भी नहीं बताया है कि मारे गए लोग कौन थे?
2. हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने कुछ दिन पहले कहा था कि मेरे पिता सुरक्षित जगह पर हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान ने हाफिज को सुरक्षित जगह पर भेज दिया है। हाफिज के पाकिस्तान की धरती से गायब होने की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि हाफिज पाकिस्तान छोड़कर अफगानिस्तान की ओर भाग गया है।
या फिर यह भारतीय कार्रवाई से बचने के लिए दिया गया बयान है?
जिस तरह से ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान की धरती पर एक भी आतंकी नहीं है। इससे यह भी सवाल उठता है कि क्या यह वैश्विक कार्रवाई से बचने के लिए पाकिस्तान की चाल है? दरअसल, भारत ने कहा है कि वार्ता के तहत पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में भारत इससे जुड़े सबूत दुनिया के सामने पेश करेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस शर्मिंदगी से बचने के लिए पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी धरती पर कोई आतंकी नहीं है।