India News (इंडिया न्यूज), Hamas Attack: इजरायल और फिलिस्तीन जंग के बीच आतंकीयों के कुकर्मों का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आतंकी हिंसा की हदें पार करते नजर आ रहें है। ऐसा हीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आतंकी एक इजायरली महिला के नग्न शव को गाजा में घुमाते नजर आएं हैं। वहीं अब इस 30 बर्षीय महिला की मां का इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर आया है।

  • अर्धनग्‍न हालत में पिक-अप ट्रक पर घुमाया गाजा
  • शव को वापस मांग रही भावुक मां

भावनात्मक अपील की जारी

वायरल हुए वीडियो में एक महिला के शव को अर्धनग्‍न हालत में एक पिक-अप ट्रक पर गाजा घुमाया जा रहा था। इस वीडियो को लेकर आतंकियों ने दावा किया था कि ये शव इजरायली महिला का है। जबकि वह महिला जर्मन नागरिक शनि लौक के थीं। इस बात का दावा करते हुए लड़की की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। बेटी की मौत के बाद शनि की मां ने बेटी के शव को लौटाने की भावनात्मक अपील करती नजर आ रही हैं।

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे जंग को लेकर पूरी दुनिया में टेंशन का माहौल है। वहीं भारतीय दूतावास ने इस मामले को लेकर कहा कि, “इजरायल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।”

Also Read: