India News (इंडिया न्यूज), Aden Alexander Release : गाजा में अमेरिका को बड़ी कामयाबी मिली है। असल में हमास ने अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को रिहा कर दिया है। बता दें कि एडन को 7 अक्तूबर, 2023 को आतंकवादी समूह हमास ने किडनैप कर लिया था, तब से वो उसी की कैद में थे।
लेकिन अब 19 महीने के बाद उनकी रिहाई हो सकी है। यहां बड़ी बात ये है कि अमेरिकी बंधक को रिहा करवाने में ट्रंप प्रशासन ने इजरायल को भी दरकिनार कर दिया और हमास से खुद बात की है।
हमास के चंगुल से रिहा होने के बाद 21 साल के अलेक्जेंडर का वीडियो भी सामने आया है। इसमें काले रंग की टी शर्ट और बेसबॉल कैप में अलेक्ज़ेंडर गाजा पट्टी से सटे इज़रायली रीम मिलिट्री बेस पर पहुंचे हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश एडन का गले लगाकर स्वागत करता है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर रिहा होकर इज़रायल पहुंच गए हैं।
हमास के कब्जे से ऐसे छूटे एडन
इस रिहाई को लेकर समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अलेक्जेंडर अपने परिवार से मिलने के लिए गाजा पट्टी से सटे दक्षिणी इजरायल के रीम सैन्य अड्डे पर पहुंचे। गाजा में पहले ली गई एक तस्वीर में अलेक्जेंडर एक काली टी-शर्ट और बेसबॉल टोपी पहने हुए दिखाई दिए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी रिहाई का स्वागत करते हुए सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘एडन अलेक्जेंडर, आखिरी जीवित अमेरिकी बंधक रिहा हो रहे हैं। उनके माता-पिता, परिवार और दोस्तों को बधाई।
कौन है एडन अलेक्ज़ेंडर?
बता दें कि एडन अलेक्ज़ेंडर इजरायली-अमेरिकी सैनिक हैं। 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इज़राइल पर हमला किया था, तो इस दौरान उनका अपने बेस से ही अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद गाजा में युद्ध की आग भड़की औरजमकर खून बहा। एडन का जन्म अमेरिका के न्यू जर्सी में हुए।
एडन की रिहाई बातचीत के प्रयासों का हिस्सा – हमास
रिपोर्ट के अनुसार खान यूनिस में अदन की रिहाई से पहले और उसके दौरान इलाके में इजरायली सैन्य गतिविधियां रोक दी गई थीं और माहौल शांत रहा। हमास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अदन की रिहाई बातचीत के प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युद्ध विराम लाना, क्रॉसिंग खोलना और गाजा को सहायता और राहत पहुंचाना है।
भारत आतंकियों पर बरसा रहा मौत…तो वहीं पड़ोसी देश ने मासूमों पर गिरा दिया बम, मच गई चीख-पुकार
भारत-पाक तनाव में पाकिस्तान का साथ देने पर चीन ने तोड़ी चुप्पी, सारे दावों की खोल दी पोल पट्टी