India News (इंडिया न्यूज),Illegal Indian immigrants:अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर आया अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर अमृतसर में उतरा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद देश में अप्रवासियों के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है। इस विमान में 104 लोग आए हैं।पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विमान श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। अमेरिकी सेना के सी-17 विमान में आए और जिनकी पहचान उजागर हुई है, उनकी संख्या 104 है।
वायरल हो रही है तस्वीर
जिस तरह से अवैध अप्रवासियों को भारत लाया गया उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। अवैध अप्रवासियों को निकाले जाने की तस्वीरें वायरल हो रही है। अगर आप के भारतीय हैं तो इस तस्वीर को देख आपको भी बुरा महसूस हो सकता है।तस्वीरों में कुछ के हाथ जंजीरों से बंधे हैं, कुछ कतार में खड़े हैं वो चारो तरफ से मिलिट्री से घिरे हुए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया था वादा
चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वे अमेरिका में अवैध रूप से आए अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही अवैध अप्रवासियों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा।
अमेरिका को अपना वतन बनाना चाहते थे अप्रवासी
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद अमेरिका ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मैक्सिको, भारत, पाकिस्तान, क्यूबा और कई अफ्रीकी देशों से अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निकाला जा रहा है। ये लोग उन रास्तों से अमेरिका पहुंचे थे जिन्हें ‘डंकी रूट’ कहा जाता है। ये अप्रवासी अमेरिका को अपना वतन बनाना चाहते थे।
अवैध अप्रवासियों को ट्रंप ने कहा अपराधी
डोनाल्ड ट्रंप ने कभी अवैध अप्रवासियों को ‘अवैध विदेशी’ तो कभी ‘अपराधी’ कहा है। अब उन्हें अपराधियों की तरह हाथ-पैर बांधकर बड़े-बड़े सैन्य विमानों में भरकर अमेरिका से उनके देश वापस भेजा जा रहा है। हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बात करते हुए ट्रंप ने बड़े गर्व के साथ घोषणा की थी कि इतिहास में पहली बार हमारी सरकार इन ‘अवैध विदेशियों’ को सैन्य विमानों में वापस भेज रही है। जो लोग हमें मूर्ख समझकर सालों तक हंसते रहे, वे अब हमारा सम्मान करेंगे!ट्रंप ने जो कहा था, वह उन्होंने अब कर दिखाया है! अमेरिका अब इन ‘अवैध विदेशियों’ पर कोई दया नहीं दिखा रहा है। उन्हें सैन्य विमानों में भरकर निकाला जा रहा है।
सैन्य विमानों में भरकर निकाले जा रहे हैं अप्रवासी
हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बात करते हुए ट्रंप ने बड़े गर्व के साथ घोषणा की थी कि इतिहास में पहली बार हमारी सरकार इन ‘अवैध विदेशियों’ को सैन्य विमानों में वापस भेज रही है। जो लोग हमें मूर्ख समझकर सालों तक हंसते रहे, वे अब हमारा सम्मान करेंगे! ट्रंप ने जो कहा था, वह उन्होंने अब कर दिखाया है! अमेरिका अब इन ‘अवैध विदेशियों’ पर कोई दया नहीं दिखा रहा है। उन्हें सैन्य विमानों में भरकर निकाला जा रहा है।