India News (इंडिया न्यूज), World Most Powerful Passports List : दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स ने प्रकाशित किया है। इस रैंकिंग को बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है कि पासपोर्ट को रखने वाले बिना किसी वीजा के कितने देशों में जा सकते हैं। इसके मद्देनजर साल 2025 की पहले छह महीने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में टॉप पर सिंगापुर का पासपोर्ट है।

हेनले एंड पार्टनर्स के मुताबिक जिस किसी के पास भी सिंगापुर का पासपोर्ट है वो दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकता है। ताजा रैंकिंग में भारत की घटी है। तो वही पड़ोसी देश पाकिस्तान का तो बेड़ा गर्क है।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश में छाया अंधेरा! इस सफेद चीज ने मचाई तबाही…मंजर देख कांप गए लोग

कौन से देश हैं टॉप 5 में

लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जापान का नाम है। जापानी पासपोर्ट के जरिए आप 193 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा जापान के बाद इस लिस्ट में दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस सभी देशों के पासपोर्ट के दम पर आप 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

इसके बाद लिस्ट में आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड के पास दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। इस देशों के पासपोर्ट के दम पर आप 191 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। वहीं, 190 देशों में फ्री एंट्री के साथ न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पास पांचवां ताकतवर पासपोर्ट है।

रैंकिंग में कहाम पर है भारत

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में इस बार भारत की रैंकिंग 5 अंक गिरी है। सबसे ताकतवर पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 85वें नंबर पर है। भारतीय पासपोर्ट की मदद से आप दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। वहीम अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की स्थिति बेहद दयनीय है।

लिस्ट में पाकिस्तान 103वें नंबर पर है। पाकिस्तानी पासपोर्ट की मदद से आप 33 देशों की फ्री वीजा के साथ यात्रा कर सकते हैं। अफ्रीकी देश सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से ऊपर है।

मिडिल ईस्ट में हुआ बड़ा खेला, Netanyahu हुए अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज, गुस्से में लाल-पीला हो कर उठाया बड़ा कदम