आरोप-इमरान खानी की पार्टी के थे हमलावर, इसलिए पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
(Hindu Family beaten in Pakistan) पाकिस्तान में फिर से हिंदू परिवार को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मस्जिद में नाराज भीड़ ने एक हिंदू परिवार को पहले बंधक बना लिया और फिर उनकी बुरी तरह पिटाई की। इतना हीं नहीं, जब पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाही तो पुलिस ने इंकार कर दिया।
दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हिंदू परिवार के लोग पास की मस्जिद से पीने का पानी लेने गए हुए थे। तभी वहां कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उन पर मस्जिद की पवित्रता भंग करने का अरोप लगा दिया। पीड़ित ने बताया कि जब उसका परिवार वापस घर आया तो उन लोगों ने सभी को बंधक बना लिया और मस्जिद की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाकर पीटने लगे। आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा नहीं दर्ज किया। क्योंकि हमलावर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े हुए थे।