India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor :भारतीय सेना के संयुक्त ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में आतंक के कई गढ़ों को तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान ने भी बिना देरी किए इस हवाई हमले को स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान के मुरीदके में शेखपुरा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त उस्मान जलीस ने बताया कि भारत ने आधी रात के आसपास दो मिसाइलें दागीं और बाकी दो हमले थोड़ी देर बाद किए गए।एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि दस मिनट से भी कम समय में कुल चार हमले किए गए। चार इमारतें ध्वस्त कर दी गई हैं। पाकिस्तानी अधिकारी ने इसे प्रशासनिक ब्लॉक और एक मस्जिद और लोगों के घर बताया।
आतंक का गढ़ मलबे में तब्दील
ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीरें पाकिस्तान के बहावलपुर शहर से भी सामने आई हैं, जहां भारतीय मिसाइल हमलों के बाद आतंक का गढ़ मलबे में तब्दील होता नजर आया। इस मरकज में हर साल करीब 1000 छात्र अलग-अलग कोर्स में एडमिशन लेते हैं। अजमल कसाब समेत 26/11 मुंबई हमले के सभी अपराधियों को इसी मरकज ‘दौरा-ए-रिब्बत’ में खुफिया ट्रेनिंग दी गई थी। 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा जकी-उर-रहमान लखवी के निर्देश पर मुरीदके आए थे।
9 ठिकाने नष्ट किए गए
पाकिस्तान में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से पांच लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े हैं। नागरिकों की जान बचाने के लिए पूरी योजना बनाकर और पूरी सावधानी बरतते हुए इन ठिकानों पर हमला किया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले का बदला था।