India News(इंडिया न्यूज), Pakistan Masjid Blast :पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित एक मस्जिद में जोरदार धमाका होने की खबर सामने आ रही है। उस वक्त वहां पर जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के जामिया हक्कानिया मदरसे में हुए इस बम विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है, जबकि कई घायल है।
रमजान के पवित्र महीने से पहले शुक्रवार, 28 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तालिबान समर्थक एक मस्जिद में विस्फोट हुआ है। ब्लास्ट के बाद एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अककोरा खट्टक जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
99% मुस्लिम आबादी वाले इस देश में ईद पर जावनरों की कुर्बानी पर लगी पाबंदी, चौंकाकर रख देगी वजह
मौलाना हमीदुल हक हक्कानी थे निशाने पर – पाक पुलिस
खबरों के मुताबिक जिस जामिया हक्कानिया मदरसे के अंदर ब्लास्ट हुआ है। उसमें लगभग 4,000 छात्र रहते हैं, जिन्हें निःशुल्क भोजन और शिक्षा दी जाती है। पाकिस्तानी समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक केपी के आईजी जुल्फिकार हमीद ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार यह एक आत्मघाती विस्फोट मालूम होता है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मौलाना हमीदुल हक हक्कानी निशाने पर थे।
पीएम शहबाज ने इसे कायरतापूर्ण कार्य बताया
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण कार्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, दुश्मन देश पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रहा है। हम दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर देंगे। हम मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं। उन्होंने मौलाना हमीदुल हक हक्कानी और अन्य घायलों के स्वस्थ जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन की।
एशिया का वो रहस्यमी देश, जहां पहुंचते ही टूरिस्ट कबूल रहे हैं इस्लाम, सबसे आगे इन दो देशों के नागरिक