India News (इंडिया न्यूज),Iran:ईरान को लेकर दुनिया की चिंता बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) की ताजा गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तेहरान ने गुप्त रूप से इतना यूरेनियम इकट्ठा कर लिया है कि वह नौ परमाणु बम बना सकता है। यह भंडार हथियार बनाने लायक यूरेनियम के लगभग बराबर है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान अब तकनीकी रूप से उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां से परमाणु बम बनाना महज एक कदम दूर है। ऐसे में यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या ईरान परमाणु विस्फोट की तैयारी कर रहा है?
IAEA की रिपोर्ट खुलासा
IAEA की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के पास 408.6 किलोग्राम यूरेनियम है, जिसे 60 फीसदी तक संवर्धित किया जा चुका है। हथियार बनाने लायक यूरेनियम 90 फीसदी संवर्धित है, यानी ईरान इस स्तर से सिर्फ एक कदम पीछे है। यह मात्रा फरवरी में प्रकाशित पिछली रिपोर्ट से करीब 50 फीसदी ज्यादा है। एक परमाणु बम बनाने के लिए 90 फीसदी संवर्धित यूरेनियम का सिर्फ 42 किलोग्राम ही काफी है। इसके मुताबिक ईरान 9 परमाणु बम बनाने की स्थिति में पहुंच गया है।
क्यों बढ़ी चिंता
इस स्थिति को इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि ईरान अभी भी गैर-परमाणु हथियार वाला देश है। फिर भी वह इतनी बड़ी मात्रा में संवर्धित यूरेनियम इकट्ठा करने वाला एकमात्र देश बन गया है। IAEA की यह रिपोर्ट दुनिया के लिए चेतावनी बनकर आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईरान का कुल यूरेनियम भंडार अब 9,247.6 किलोग्राम हो गया है, जिसमें फरवरी से अब तक 953.2 किलोग्राम की वृद्धि हुई है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने क्या कहा?
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने भी इस पर चिंता जताई है। उनका मानना है कि ईरान की सर्वोच्च शक्ति खामेनेई की सरकार अब चाहे तो कभी भी परमाणु हथियार बना सकती है। हालांकि ईरान लगातार कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है, लेकिन IAEA प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने साफ कहा है कि ईरान “सैन्य उद्देश्यों के लिए परमाणु परीक्षण” से दूर नहीं है।
परमाणु समझौता
इस बढ़ते खतरे के बीच ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर कई दौर की बातचीत चल रही है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से मजबूत परमाणु समझौता करने की कोशिश में हैं। लेकिन यूरेनियम भंडारण में अचानक हुई बढ़ोतरी ने इस डील की संभावनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ईरान अपने इरादों से पीछे नहीं हटा तो पश्चिमी देशों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
Yogi सरकार में बेबस हुआ BJP विधायक, पत्र लिखकर बयां किया दर्द, बोले-फोन तक नहीं उठाते अधिकारी