India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर शिकंजा कसने के लिए उनके बैंक खातों की जानकारी मांगी है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना के बैंक खातों की जानकारी मांगी है। इतना ही नहीं, बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान मेमोरियल ट्रस्ट से जुड़े बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई है।

मांगी गई बैंक खातों की जानकारी

BFIU की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शेख हसीना ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी बहन रेहाना ट्रस्टियों में से एक है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, BFIU ने बैंकों को भेजे पत्र में शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना के सभी लेन-देन रिकॉर्ड, खाता खोलने के फॉर्म और सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी मांगी है। बैंकों को ये सारी जानकारी पांच दिन के अंदर देनी है।

CM योगी ने जनता को दिलाया भरोसा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

इसी साल हुआ था शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट

आपको बता दें कि इसी साल 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हुआ था। उसी दिन शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई थीं। फिलहाल शेख हसीना भारत में रह रही हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस की अगुआई में अंतरिम सरकार बनी। यूनुस कई बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुके हैं। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में कई आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों पर भी पिस्टल..

शेख हसीना 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं

इस साल जनवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव हुए थे। इन चुनावों में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बड़ी जीत हासिल की। ​​अवामी लीग ने संसद की 300 में से 224 सीटें जीतीं। शेख हसीना 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं। वह सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाली पहली महिला हैं।