India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Train Hijack:पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ज़फ़र एक्सप्रेस ट्रेन पर सस्पेंस जारी है। BLA और पाकिस्तान सरकार अलग-अलग दावे कर रहे हैं। बलूच सेना का दावा है कि 60 सैनिक मारे गए हैं और 150 अभी भी उसके कब्जे में हैं। वहीं, पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि सेना और वायुसेना ने ऑपरेशन पूरा कर लिया है। आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया गया है। पाक सेना के दावे के मुताबिक, हाईजैक के दौरान 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए हैं। BLA के सभी 33 लड़ाके मारे गए हैं। हालांकि, बताया जा रहा है कि क्वेटा रेलवे स्टेशन से 200 से ज्यादा ताबूत बोलन भेजे जा रहे हैं। बीबीसी से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 90 खाली ताबूत प्लेटफॉर्म पर पहुंचा दिए हैं, जिन्हें स्पेशल ट्रेन से भेजा जाएगा।
भेजे जाएंगे इतने ताबूत
ट्रेन के रवाना होने से पहले 130 अन्य ताबूत भी उसमें रखे जाएंगे और स्टेशन पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। बोलन वही जगह है, जहां मंगलवार को बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बलिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पांच अलग-अलग जगहों पर 200 बंधकों को रखा है। बलूच विद्रोही पाकिस्तान सरकार द्वारा कैद किए गए सभी बलूच कैदियों की रिहाई पर अड़े हुए हैं।
पैसेंजर ट्रेन को किया हाईजैक
आपको बता दें कि पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार को सैकड़ों यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर फायरिंग कर उसे हाईजैक कर लिया था। जाफर एक्सप्रेस की नौ बोगियों में करीब 400 यात्री सवार थे। ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर फायरिंग की गई।
बीएलए ने दावा किया था कि उसने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है और उसके ऑपरेशन में 30 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। उसने कहा कि बंधक बनाए गए लोगों में सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ट्रेन को विद्रोहियों से छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन तीन तरफ पहाड़ और सामने सुरंग होने के कारण वह कुछ नहीं कर पा रही है।
बलूचिस्तान की आजादी चाहता है बीएलए
गौरतलब है कि बीएलए बलूचिस्तान की आजादी चाहता है। यह उन कई जातीय विद्रोही समूहों में सबसे बड़ा है, जिन्होंने दशकों से पाकिस्तान सरकार से लड़ाई लड़ी है। संगठन का कहना है कि सरकार बलूचिस्तान के समृद्ध गैस और खनिज संसाधनों का अनुचित तरीके से दोहन कर रही है। बीएलए को पाकिस्तान, ईरान, चीन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।
सांप की तरह पेड़ पर लिपटी ये चीज नोच कर बाहर कर देती है सारी गंदगी, जानें 4 चमत्कारी फायदे!
नकल करवाने वालों की अब खैर नहीं, हरियाणा के टीचरों की नौकरी आई खतरे में, 39 कर्मचारियों की गई जॉब