India News (इंडिया न्यूज),Terrorist Hafiz Saeed:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है। भारत के डर से पाकिस्तान के सभी बड़े-छोटे आतंकी अंडरग्राउंड हो गए हैं। इस लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद का नाम भी शामिल है। आतंकी हाफिज सईद के पंजाब प्रांत में छिपे होने की खबर है। इस बीच सईद के बेटे तल्हा ने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। लाहौर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए तल्हा ने कहा कि मेरे पिता भारत के रडार पर हैं।

सुरक्षित हैं हाफिज सईद

तल्हा ने कहा  भारत सरकार उनके खिलाफ हर दिन अभियान चलाती है, लेकिन उनका कुछ नहीं हो पाता। तल्हा के मुताबिक, हाफिज सईद अब सुरक्षित हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तल्हा ने भारत के खिलाफ उगला जहर लाहौर में एक रैली में बोलते हुए तल्हा ने कहा, मेरे पिता को भारत में निशाना बनाया जाता है। उन्हें आतंकी कहा जाता है। उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। तलहा ने आगे कहा कि वर्तमान में जो भी हमले हुए हैं, उनमें मेरे पिता का नाम जानबूझकर घसीटा जा रहा है। मेरे पिता का इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। भारत सरकार दुष्प्रचार के तहत उन्हें बदनाम कर रही है। ड्रामा कर रही है।तलहा सईद ने अपने पिता को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ सभी मामले झूठे हैं। वह अपना काम जिम्मेदारी से करते हैं।

तलवारों से ही जन्नत मिलती है

तलहा रैली में मौजूद लोगों को भड़काते हुए तलहा ने कहा कि हम जंग नहीं चाहते, लेकिन अगर जंग शुरू हुई तो हम पीछे नहीं हटेंगे। तलहा के मुताबिक जन्नत तलवारों से मिलती है और जन्नत तलवारों से ही मिलती है। यह पहली बार नहीं है जब तलहा अपने पिता हाफिज सईद के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। तलहा को हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा में वित्त विभाग की कमान सौंपी गई थी। हाफिज सईद अपनी कुर्सी तलहा को सौंपने की तैयारी कर रहा है। तलहा रात में अपनी रैली आयोजित करता है, जहां वह पाकिस्तान के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काता है।

चंद्र की राशि कर्क के लिए कैसा होने वाला है मई का महीना…ग्रह गोचर से मिलेगा लाभ या उठानी पड़ेगी जीवन में एक ओर समस्या? जानें राशिफल!

बढ़ते शुगर से लेकर कब्ज तक… पूरी 100 बिमारियों के कट्टर दुश्मन हैं ये काले बीज, शरीर भी हो जाएगा फौलादी, बस 21 दिन करें इस्तेमाल और देखें कमाल!

पुराणों की कथा में ब्रह्मांड का हृदय…जिसे खुद ब्रह्मादेव ने किया तैयार, मेरु पर्वत है जिसका केंद्र क्या है उस द्वीप का नाम, इतिहास के एक ओर पन्ने को पढ़ लीजिये आज!