इंडिया न्यूज(India News): (Britain) ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों को रोकने को लिए एक खास तरह की तैयारी चल रही है। बता दे अवैध प्रवासियों को नौकाओं में रोकने की योजना पर काम चल रहा है। ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार (5 जून) को दावा किया कि ब्रिटेन के तटों पर आने वाले अवैध प्रवासियों की नौकाओं को रोकने की योजना काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने करदाताओं के पैसों से चल रहे होटलों पर दबाव कम करने के मकसद से ऐसे प्रवासियों को जहाजों पर ही रखने की घोषणा की है।