Imran Government
इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:

हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ऐसे लोगों की सरकार चल रही है जो देश के कानून को जैसे चाहें वैसे इस्तेमाल कर रहे हैं। या यूं कहें कि पाकिस्तान की सरकार केवल नाम की सरकार है जबकि इसको चलाने वाले पर्दे के पीछे से अपनी हुकूमत चला रहे हैं।

पाकिस्तानी सरकार ने चंद लोगों के सामने घुटने टेकते हुए गिरफ्तार किए करीब 800 कार्यकताओं को जेल से आजाद कर दिया है। ऐसा तब हुआ जब एक र्प्रतिबंधित संगठन हिरासत में लिए गए अपने साथियों की रिहाई के लिए पाकिस्तान में प्रदर्शन कर रहा था। बता दें कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए टीएलपी कुछ महीनों से सरकार पर दबाव बनाने में लगा हुआ है।

इसके बाद इमरान सरकार ने संगठन प्रमुख हाफिज साद हुसैन रिजवी को इसी साल अप्रैल में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। जिसकी रिहाई के लिए समर्थक पाकिस्तान की सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन को दबाने के लिए पहले सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग किया जब बात नहीं बनी तो इमरान सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी समूह से बातचीत का मन बनाया जिसमें पाक सरकार के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अली मोहम्मद खान और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर समेत अन्य मंत्रियों ने प्रतिबंधित तहरीके-ए-लबैक के शीर्ष लीडरों से मीटिंग की और बताया कि बैठक सफल रही।

वहीं प्रदर्शनकारियों से मीटिंग कर समझौता करने की बात कबूलते हुए पंजाब के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री राजा बशारत ने बयान दिया है कि रिहा किए गए यह वह लोग थे, जो प्रदर्शन में भागीदार थे। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक अधिकारी ने बताया कि कानून के तहत 1800 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 800 लोगों को जेल से रिहा कर दिया गया है। अन्य को भी जल्द ही आजाद कर दिया जाएगा।

Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें

Connect With Us : Twitter Facebook