India News (इंडिया न्यूज), Imran Khan allegation on Asim Munir: पाकिस्तान में छाती ठोककर अपनी धाक जमा रहे फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने असीम मुनीर को लेकर एक्स पर पूरी पोस्ट लिखी है, जिसमें उनकी पत्नी बुशरा बीबी केंद्र में रहीं। उन्होंने जनरल असीम मुनीर पर न सिर्फ उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया है, बल्कि उनकी पत्नी को उनके इनकार की सजा देकर जेल में डालने का भी आरोप लगाया है।

इमरान खान ने असीम मुनीर पर बोला तीखा हमला

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला किया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने बदला लेने के लिए उनकी पत्नी बुशरा बीबी को निशाना बनाया है। इमरान खान ने कहा कि जनरल मुनीर का बदला ही बुशरा बीबी को 14 महीने की जेल की सजा और वहां उनके साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार का कारण है।

क्या खान सर ने किया है लव जिहाद? आखिर क्यों परिवार ने छिपाया दुल्हन का नाम! एक के बाद एक उठ रहे सवाल

इमरान खान ने लिखा ये पोस्ट

सोमवार को इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा कि, ‘जब मैंने प्रधानमंत्री रहते हुए असीम मुनीर को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के डीजी के पद से हटाया, तो उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मध्यस्थों के जरिए मेरी पत्नी बुशरा बीबी से संपर्क करने की कोशिश की। बुशरा बीबी ने साफ इनकार करते हुए कहा कि उनका ऐसे मामलों से कोई लेना-देना नहीं है।’ इमरान खान ने दावा किया कि बुशरा बीबी के इस इनकार की वजह से बदले की भावना से उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया गया।

इमरान खान ने खोला पुराना किस्सा

इमरान खान ने कहा कि एक गृहिणी और निजी जीवन जीने वाली महिला पर झूठे आरोप लगाए गए, बिना किसी सबूत के एक के बाद एक मामले दर्ज किए गए। खान के मुताबिक पिछले चार हफ्तों से उन्हें अपनी पत्नी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेल नियमों के मुताबिक उन्हें एक जून को बुशरा बीबी से मिलने की इजाजत थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद यह मुलाकात रद्द कर दी गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है, जब तानाशाही में किसी नेता की पत्नी को इस तरह निशाना बनाया गया है।

आपको बता दें कि, इमरान खान खुद अलग-अलग मामलों में करीब दो साल से जेल में बंद हैं। उन्होंने बार-बार आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना और खासकर जनरल असीम मुनीर उन्हें और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को दबाने के लिए राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं।

‘हम सब का मकसद एक ही है’, राहुल-तेजस्वी के साथ मिलकर ओवैसी ने NDA के खिलाफ चली ऐसी चाल, क्या छिन जाएगा नीतीश बाबू का ताज?