South Koreans to Become Younger in 2023: पूरी दुनिया में पैदा होने वाला नवजात शिशु 365 दिन बाद ही एक साल का माना जाता है, लेकिन दक्षिण कोरिया एक ऐसा देश है, जहां मां के गर्भ से बाहर आते ही नवजात एक साल का हो जाता है। दरअसल, ये इस देश की परंपरा है जो पैदा होते ही उम्र में एक साल का इजाफा कर डालती है। यही उम्र प्रणाली अब खत्म कर दी गई है। साल 2023 जून इस प्रणाली के हमेशा के लिए खत्म होने वाला ऐतिहासिक महीना होगा। इस महीने से यहां पैदा होने वाले नवजात एक साल के नहीं माने जाएंगे और न ही हर 1 जनवरी को उनकी उम्र में एक साल का इजाफा किया जाएगा। कम से कम इस महीने से आधिकारिक कागजी कार्रवाई पर दक्षिण कोरियाई आबादी 1 या 2 साल छोटे होने के लिए तैयार रहेगी।

उदाहरण के लिए, 8 दिसंबर 2022 तक, 31 दिसंबर 2002 को जन्म लेने वाला शख्स अंतरराष्ट्रीय प्रणाली के तहत 19 साल का होगा और दक्षिण कोरियाई गिनती प्रणाली के तहत 20 और परंपरागत आयु प्रणाली के तहत 21 है। जून 2023 से आधिकारिक दस्तावेजों पर तथाकथित “कोरियाई उम्र” प्रणाली की मंजूरी नहीं दी जाएगी।

दक्षिण कोरिया की संसद का ऐतिहासिक फैसला

वहीं, गुरुवार 8 दिसंबर का दिन दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए ऐतिहासिक बन गया है। इस दिन दक्षिण कोरियाई संसद ने कोरिया की उम्र की गिनती करने के दो पारंपरिक तरीकों को खत्म करने के लिए एक कानून पास किया है। जून 2023 से यहां आधिकारिक दस्तावेजों पर उम्र निर्धारित करने के लिए केवल मानकीकृत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता वाली पद्धति ही अमल में लाई जाएगी।

दरअसल यहां की सरकार ने एक अभियान के दौरान ये वादा किया था कि वो देश में लागू भ्रम पैदा करने वाली परंपरागत उम्र प्रणाली को खत्म करेगी। सरकार ने बाकी दुनिया में उम्र मापने के लिए इस्तेमाल में आने वाली प्रणाली को ही अमल में लाने का वादा भी किया था। 8 दिसंबर को दक्षिण कोरियाई सरकार ने यही वादा पूरा किया है।

खुश हैं लोग

दक्षिण कोरिया में उम्र को मापने की ये प्रणाली कब चलन में आई ये साफ नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल की जियोंग दा यून ने कहा, “मैं इस बदलाव का स्वागत करती हूं, क्योंकि जब विदेश में मुझे मेरी उम्र के बारे में पूछा जाता है दो मुझे हमेशा दो बार सोचना पड़ता है। मुझे याद है कि जब विदेशी मुझे आश्चर्य से देख रहे थे क्योंकि मुझे जवाब देने में इतना वक्त लगा। एक या दो साल छोटे होने का स्वागत कौन नहीं करेगा।”