India News (इंडिया न्यूज), Texas Plane Landed On Highway: दुनिया के सबसे ताकतवर देश से काफी चौंकाने वाला सामने आया है।  जी हां हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की बात कर रहे हैं, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में बादशाहत रखता है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, अमेरिका के शहर टेक्सास में एक विमान रनवे की जगह सड़क पर उतर गया। फिर इसके बाद विमान दो टुकड़ों में टूट गया। बताया जा रहा है कि, इस हदसे में 4 लोग घायल हुए हैं। सड़क पर उतरते समय विमान ने कई कारों को भी टक्कर मारी। इस हादसे के बाद विमान का मलबा सड़क पर बिखरा नजर आया। यह घटना बुधवार दोपहर दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे पर हुई। 

पुलिस विभाग ने जारी किया बयान

विक्टोरिया पुलिस विभाग की डिप्टी पुलिस चीफ एलाइन मोया ने कहा, “हमें खुशी है कि हालात इससे ज्यादा खराब नहीं हुए। ऐसा हम रोज-रोज नहीं देखते। हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं।” घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन की हालत स्थिर है, एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्विन इंजन वाला पाइपर पीए-31 विमान था।

‘अभी न जाओ छोड़कर…’, गुस्से में घर छोड़कर जा रही थी पत्नी, मनाने के लिए गोद में उठाकर कमरे में ले गया पति, फिर जो हुआ…

हादसे के वक्त विमान में सिर्फ पायलट ही था

हादसे के वक्त विमान में सिर्फ पायलट ही था। विक्टोरिया पुलिस विभाग और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। विमान ने बुधवार को सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा।

एक बार फिर शर्मशार हुई मानवता, कार के नीचे फंसे महिला के शव के साथ लोगों ने किया ये काम…जान कांप जाएगी रूह