India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। क्योंकि धीरे-धीरे यह साफ हो गया है कि यह हमला पाकिस्तान के इशारों पर ही हुआ है। इस बीच एक पाकिस्तानी सैनिक का पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें भी पाकिस्तानी आर्मी का पूरा कच्चा-चिठ्ठा खोलता हुआ नजर आ रहा है। वो बता रहा है कि कैसे सेना और आतंकी संगठन मिलकर आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हैं ताकि वो कश्मीर में जाकर दहशत फैला सकें।
क्या बोला पाकिस्तानी सोल्जर?
पाकिस्तानी सोल्जर ने कहा कि “शायद ये मेरा आखिरी वीडियो हो… क्योंकि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।” उसने बताया कि- “मैं सरकारी सरकारी स्कूल में पढ़ रहा था, नौवीं क्लास में था। तब एक जैश-ए-मोहम्मद का एक दहशतगर्द वहां एसेम्बली में आकर भाषण देने लगता है कि जवानों वहां कश्मीर में हमारी माओं- बहनों की इज्जत लुट गई है… उठो।”
उसने कहा कि- “हम 13- 13 साल के बच्चे उठ खड़े हुए कि हम सब जिहाद पर जाएंगे। उन्होंने हमारे नाम लिखे और अपने दफ्तर में ले गए।। जब हमने कहा कि हमारे माता-पिता इसकी इजाजत नहीं देंगे तो आतंकियों ने कहा कि इसकी जरूर ही नहीं। एक बार अमीर ने कह दिया कि जिहाद फैज है तो यह मां बाप का फर्ज है। उनकी परमिशन की जरूरत नहीं है।”
सबकुछ पाकस्तानी सेना ने किया ऑर्गनाइज
आगे उसने बताया कि- “बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के दहशतगर्दों का ट्रेनिंग सेंटर होता था। मैंने देखा कि वहां पाकिस्तान के आर्मी वाले भी होते थे। वहां जाकर ही पता चला कि यह सब आर्मी का ही किया धरा है। वहां बच्चों को स्ट्रेनिंग देकर दहशत गर्द बनाना और इधर इधर भेजना, यह सब आर्मी ही ऑर्गनाइज कर रही थी।”