India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor :भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने कहा था कि हम पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला करेंगे और भारत ने वैसा ही किया है। हमले के बाद पाकिस्तान झूठे दावे कर रहा है कि उसने जवाब में भारत पर ऐसा-वैसा हमला किया, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। पाकिस्तान के इन झूठे दावों की पोल खुद पाकिस्तानी ही खोल रहे हैं।
एक पाकिस्तानी नागरिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर पाकिस्तानी सेना पर कई सवाल उठाए हैं और माना है कि भारत ने पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला किया है। भारत सरकार ने बुधवार को ही बताया था कि हमले के बाद उसके सभी पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं, अब पाकिस्तानी लोग भी इस बात को मान रहे हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में एक पाकिस्तानी भारत के हमले की सच्चाई बता रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि भारत ने पाकिस्तान पर 25 मिसाइलें दागी हैं और सभी मिसाइलें अपने लक्ष्य पर लगी हैं। शख्स ने कहा, “भारत ने जो लक्ष्य रखा था, उसे हासिल कर लिया है और हैरानी की बात यह है कि हमारा डिफेंस सिस्टम भारत के एक भी हमले को रोक नहीं पाया है।” शख्स ने यह भी कहा कि कोई यह न कहे कि मैं भारत की तारीफ कर रहा हूं, मैं सिर्फ सच बोल रहा हूं।
निकाल दी पाकिस्तान की हवा
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। जिसके बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान की फजीहत हो रही है। यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।