India News (इंडिया न्यूज),India Air Strike on Pakistan:ऑपरेशन ‘सिंदूर’ लॉन्च के जरिए भारत ने पहलगाम हमले में मारे गए 26 सैलानियों का बदला ले लिया है। भारत के इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की थी। 15 शहर टारगेट पर थे। इसमें भारत के अहम सैन्य ठिकाने भी शामिल थे। हालाँकि, भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM ने पाकिस्तान के मंसूबों को मिट्टी मे मिला दिया। कल रात पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया। भारत की तरफ बढ़ रहे उसके ड्रोन और मिसाइलों को खाक में मिला दिया गया।
इधर ऑल पार्टी मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर एक ऑनगोइंग ऑपरेशन है. इसलिए इसके लिए अलग से स्पेशल ब्रीफिंग नहीं है. इसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाक्सितान के अंदर भारत का इतना खौफ भर चुका है कि’ एक पाकिस्तानी सांसद तो सांसद में ही फूट -फूट कर रोने लगा। भारत के एक्शन पर पाकिस्तानी सांसद ने जो कहा है उसे सुनकर शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर का सिर शर्म से झुक जाएगा।
पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल ने क्या कहा?
रोते हुए पाकिस्तानी सांसद ने कहा’ अब हमें अल्लाह पर ही भरोषा है, उन्होंने सरेआम सांसद में खड़े होकर अल्लाह से अपने देश को बचाने की भीख मांगी। यानी पाकिस्तानी सांसद का इस ओर साफ इशारा था कि ‘पाकिस्तानियों की रक्षा करना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और जनरल आसिम मुनीर किसी के बस की बात नहीं है। ताहिर इक़बाल के बयान के बाद पुरे पाकिस्तान थर्राया हुआ और दुनियाभर में उसकी फ़ौज और शसन की किरकरी हो रही है।
देखें वीडियो
ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकवादी मारे गए?
ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकवादी मारे गए, इस पर एक नया अपडेट सामने आया है। अब तक 100 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। यानी पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों का बदला 100 आतंकवादियों को मारकर लिया गया है।