India News (इंडिया न्यूज), India-Russia Defense Deal : सेना को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए भारत और रूस के बीच बड़ी डील साइन हुई है। भारतीय सेना अपने टी-72 टैंकों के रूस से इंजन खरीदेगी। इसके तहत रक्षा मंत्रालय ने टी-72 टैंकों के लिए इंजन की खरीद के लिए रूस की सरकारी कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के साथ 24.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है। इस डील के मुताबिक रूसी कंपनी चेन्नई के अवाडी स्थित भारत की सरकारी कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड को प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी करेगी।

दोनों देशों के बीच 2,156 करोड़ रुपये की डील

शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने इस डील को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, टी-72 टैंकों के लिए 1,000 एचपी इंजन की खरीद के लिए रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (आरओई) के साथ 24.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,156 करोड़ रुपये) के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से कुछ इंजन पूरी तरह से तैयार मिलेंगे।

दूसरों को नोकरी से निकालने वाले Musk पर गिरी गाज, Trump ने दी हुई पावर को लिया वापस, एक गलती और Elon का काम खत्म

मेक इन इंडिया के तहत होगा इंजनों का निर्माण

रूस के साथ हुई इस डील से मेक इन इंडिया को काफी बूस्ट मिलेगा। इस सौदे में यह प्रविधान भी है कि एकीकरण और इंजनों के लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के लिए आरओई आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) करेगी। टी-72 टैंक भारतीय सेना का मुख्य लड़ाकू टैंक है। इस समय यह टैंक 780 एचपी इंजन से लैस हैं। टी-72 टैंकों के बेड़े को 1000 एचपी इंजन से लैस करने से सेना की ताकत और बढ़ेगी।

भारतीय सेना की टैंक ताकत

भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। उनके पास अभी 2000 से ज्यादा T-90 भीष्म टैंक हैं, 120 से ज्यादा अर्जुन टैंक हैं और 2400 के करीब टी-72 टैंक है। अर्जुन टैंक का निर्माण भारत में ही हुआ है। बाकि T-90 भीष्म और टी-72 टैंक रूस से भारत ने खरीदे हैं। T-90 भारतीय सेना का मेन बैटल टैंक है।

दुनिया की 5 ताकतवर महिला, जिनके सामने बड़े-बड़े सूरमा रह गए फीके, जानिए कौन हैं वो?