India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relations: बांग्लादेश में (5 अगस्त, 2025) से जो हालात बिगड़े, वो अबतक नहीं सुधरे। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा हो या कामकाज, दोनों ही नहीं रुक रहे हैं। यहां हिंदू समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरियों में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से ही हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं। आए दिन हत्या और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसके बाद भी यूनुस भारत को सबक सिखाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने खुद ही भारत को डराने का एक और मौका दे दिया है।

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बांग्लादेश सरकार ने कही ये बात

अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर भारत से सवाल कर रहे थे और मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि हम मुसलमानों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है। हम भारत और पश्चिम बंगाल सरकार से अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी की पूरी तरह से सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह करते हैं।

शादी में दोस्तों ने दूल्हे-दुल्हन को दिया ऐसा तोहफा, फ़टी रह गईं पति की आंखें, पत्नी हुई शर्म से पानी-पानी, यहां देखें Video

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी ये प्रतिक्रिया

बांग्लादेश सरकार की टिप्पणी पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की घटनाओं को लेकर बांग्लादेश की ओर से की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। यह भारत की चिंताओं को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी उत्पीड़न के बराबर बताने का एक छिपा हुआ और धोखेबाज प्रयास है, जहां इस तरह की हरकतों को अंजाम देने वाले अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने और अच्छा काम करने का दिखावा करने के बजाय बेहतर होगा कि बांग्लादेश अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर काम करे।

अल्पसंख्यक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना

भारत पर सवाल उठाने वाले बांग्लादेश को अपनी हालत नहीं दिखती, जहां अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। नौकरियां छीनी जा रही हैं, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है, घरों पर पत्थरबाजी की जा रही है। इसके बाद भी यूनुस भारत पर सवाल उठा रहे हैं। भारत पहले ही साफ कर चुका है कि यहां अल्पसंख्यक दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हैं। इसलिए भारत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। पिछले दिनों बांग्लादेश में एक हिंदू नेता की हत्या ने मौजूदा हालात पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बचपन में ही सिर से उठ गया था पिता का साया, घर से बेघर हो डोर-टू-डोर बेची लिपस्टिक, आज करोड़ों में खेलता है ये सुपरस्टार