India News (इंडिया न्यूज), India Chicken Neck: भारत के अभिन्न अंग चिकन नेक को लेकर पाकिस्तान और चीन कुछ तो खिचड़ी पका रहे हैं। इसके बाद इसको लेकर बांग्लादेश में भी कुछ न कुछ चलने की बात सामने आ रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत की सुरक्षा के लिए चिकन नेक काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। कभी पाकिस्तानी अधिकारी भारतीय सीमा का दौरा करते हैं तो कभी मोहम्मद यूनुस चिकन नेक को लेकर प्रोजेक्ट पर चर्चा करने चीन जाते हैं। पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा ने बताया कि मोहम्मद यूनुस की चीन यात्रा के दौरान चिकन नेक के पास चीनी एयरफील्ड बनाने पर चर्चा हुई थी। यह भी दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद यूनुस के निमंत्रण के बाद चीन को सीधे सैन्य सहायता के लिए आमंत्रित किया गया है। दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश सचिव भी बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं।
पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा ने क्या कहा?
पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा का कहना है कि भारत सरकार समझ गई है कि जिस तरह से यह सब हो रहा है, उससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन के बीच जरूर कुछ पक रहा है, इसलिए वह अलर्ट पर है और उसने परमाणु गुप्त पनडुब्बी पर काम करना भी शुरू कर दिया है। कमर चीमा ने कहा, ‘भारत को खबर मिली है कि चीन बांग्लादेश के अंदर एयरफील्ड बना रहा है। यह बांग्लादेश का इलाका है, जिसे लाल मोनिरहाट कहते हैं। समझिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है।’ उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा था कि श्रीलंका के क्षेत्र का इस्तेमाल भारत के हितों के खिलाफ न हो, क्योंकि उसे डर था कि चीन इसका इस्तेमाल उसके खिलाफ कर सकता है।
‘बांग्लादेश और भारत के बीच बहुत कुछ चल रहा है’
कमर चीमा ने कहा, ‘बांग्लादेश और भारत के बीच बहुत कुछ चल रहा है। मुझे लगता है कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की चीन यात्रा के दौरान इस एयरफील्ड पर चर्चा हुई थी। सुनने में आया है कि इस यात्रा के दौरान एयरफील्ड प्रोजेक्ट पर काम हुआ था। यह भी कहा जा रहा है कि शेख हसीना के कार्यकाल में भी इस तरह की चर्चा हुई होगी।’ बांग्लादेश का लाल मोनिरहाट भारत के उस इलाके से जुड़ा है जिसे चिकन नेक कहा जाता है। यह बांग्लादेश के उत्तर पश्चिम में है और पश्चिम बंगाल के करीब है।
चिकन नेक में बड़ी संख्या में मौजूद हैं भारतीय सेना
पाक विशेषज्ञ कमर चीमा ने कहा कि चिकन नेक का यह इलाका बांग्लादेश, भूटान, चीन और नेपाल को कवर करता है। वहां बड़ी संख्या में भारतीय सेना मौजूद है। उन्होंने कहा कि एक और बात सामने आई है कि भारत भी गुप्त पनडुब्बियां बना रहा है क्योंकि उसे चीन का मुकाबला करना है। खासकर बांग्लादेश द्वारा चीन के लिए एयरबेस बनाने की पेशकश के बाद भारत भी सोच रहा है कि हमें भी कुछ करने की जरूरत है। कमर चीमा ने आगे कहा कि उनके अनुसार बांग्लादेश के प्रति भारत के रवैये में सख्ती की वजह यह हो सकती है कि वह ऐसी हरकतें कर रहा है।