India News (इंडिया न्यूज), India Delegation in US: जम्मू के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तान से आए आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाई की। अब भारत सरकार सांसदों के डेलिगेशन को विदेश भेजकर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर रही है। इसी कड़ी में शशि थरूर और उनके साथी सांसद अमेरिका पहुंचे हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को दुनिया के साथ साझा करने के उद्देश्य से अमेरिका पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्मारक पर जाकर 9/11 हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

शशि थरूर ने क्या कहा?

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस तरह अमेरिका आतंकवाद का शिकार रहा है, उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार रहा है। न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक के बाहर मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, “9/11 स्मारक का यह दौरा इस बात की गंभीर याद दिलाता है कि जिस तरह अमेरिका आतंकवाद का शिकार रहा है, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेलता रहा है। हमने भी वही घाव झेले हैं जो आज इस मार्मिक स्मारक में दिखाई दे रहे हैं। हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है।” 

कौन है 25 साल के कुश मैनी? जिन्होने रचा इतिहास, F2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

इन देशों का दौरा करेगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल

इसके अलावा उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘भारत बुरी ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहा है’ एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका में है और उसके बाद गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। शशि थरूर ने कहा, “जिस तरह 9/11 के बाद अमेरिका ने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया, उसी तरह 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत भी बुरी ताकतों के खिलाफ खड़ा हुआ है। हमें उम्मीद है कि इस हमले के दोषियों और उन्हें प्रशिक्षित करने, उन्हें पैसे देने और हथियार देने वालों को इससे कुछ सबक मिला होगा, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर ऐसा हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”

भाजपा नेता शशांक मणि ने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता शशांक मणि ने कहा, “आज हमारा 10 दिवसीय कार्यक्रम न्यूयॉर्क से शुरू हुआ। आज हम उस जगह गए, जहां आतंकवाद ने 9/11 में न्यूयॉर्क को तबाह कर दिया था। हम यह बताना चाहते हैं कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है, बल्कि यह वैश्विक समस्या है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि हमने जो काम किया है, उससे आतंकवाद पर चोट हुई है और आने वाले समय में अगर हमें विकसित भारत बनाना है, तो हमें आतंकवाद को खत्म करना होगा और इसमें हर देश को हमारा साथ देना होगा।”

दिल्ली में भारी बारिश और तूफान ने मचाई भारी तबाही, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हुई प्रभावित, हवाई यात्रा पर निकलने से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल