India News (इंडिया न्यूज), Pakistan News: सिंधु नदी हिमालय से निकलती है और भारत से होकर पाकिस्तान में बहती है। प्राचीन काल से सभ्यता का केंद्र रही सिंधु घाटी सभ्यता इसी के तट पर फली-फूली। 3,200 किलोमीटर लंबी सिंधु नदी लाखों लोगों को पीने का पानी और अन्य जरूरी जरूरतें पूरी करती है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान इस नदी पर काफी निर्भर है। अब दावा किया जा रहा है कि इस नदी में टनों सोना दबा हुआ है। कहा जाता है कि सिंधु नदी में भारत का 25 हजार करोड़ रुपये का सोना दबा हुआ है। 

पाकिस्तान की गरीबी हो जाएगी खत्म

अगर पाकिस्तान इस खजाने को हासिल कर लेता है तो उसकी गरीबी खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिंधु नदी बेसिन में करीब 42 लाख संप्रभु सोना दबा हुआ है और दुनिया का ध्यान देश की ओर गया है। पाकिस्तान भी इस ओर ध्यान दे रहा है। लाखों साल पहले जब टेक्टोनिक प्लेट्स टकराईं और पहाड़ बने तो सोने के कण नष्ट होकर सिंधु नदी में बह गए होंगे।  बताया जाता है कि, यह सोने का खजाना अटक से लेकर पाकिस्तान के तरबेला और मियांवाली तक 32 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है। 

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं केजरीवाल समेत कई नेता, दिल्ली के इन इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, एक्शन में दिखे अमित शाह

32 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ ये सोने का खजाना

जानकारी के अनुसार, अटक से लेकर पाकिस्तान के तरबेला और मियांवाली तक 32 किलोमीटर की लंबाई में यह सोने का खजाना फैला हुआ है। यह भी आरोप लगाया गया कि खनिज संसाधन क्षेत्र ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जबकि सोने की संभावना अधिक बताई गई थी। उन्होंने यह भी गर्व से कहा कि यह पंजाब के प्राकृतिक संसाधनों की अपार क्षमता को उजागर करता है। इब्राहिम हसन मुराद ने यह भी उम्मीद जताई कि इससे आर्थिक पुनरुद्धार और भावी पीढ़ियों के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा।

कब से मनाया जा रहा है इंडियन आर्मी डे? कौन थे पहले कमांडर-इन-चीफ, ऐतिहासिक तथ्यों को जान गर्व से छाती हो जाएगी चौड़ी